ताजा खबरे
जैसलमेर जिले में देर रात धमाकों की आवाजपाकिस्तान जिम्मेदार, भारत ने सेना को दी खुली छूटपाकिस्तान ने तोड़ा सीज फायर, राजस्थान के इन जिलों में फिर से ब्लैक आउटब्लैक आउट पर जिला प्रशासन ने कही ये बातभारत और पाकिस्तान युद्ध विराम पर सहमत ! अमेरिका के राष्ट्रपति का दावा, किया ट्वीटभारत-पाक तनाव : दुकानदार अपनी दुकानों के आगे ना रखें सामान, रेड अलर्ट पर हो सकती है परेशानी, जिला कलेक्टर के निर्देशनहर बंदी ख़त्म! पानी छोड़ने की तैयारी, भारत पाकिस्तान में तनाव का असरयुद्ध : बीकानेर में फिर रेड अलर्ट जारीबीकानेर में ग्रीन अलर्ट, बाजार खुले रहेंगे, केवल 7 बजे से बंद होंगे: जिला प्रशासनबीकानेर पुलिस ने जारी की नागरिक अपील
IMG 20220805 172930 6 जैसलमेर जिले में देर रात धमाकों की आवाज Bikaner Local News Portal जैसलमर
Share This News

Thar पोस्ट। राजस्थान के जैसलमेर जिले के बॉर्डर पर में जोरदार धमाकों की आवाज शनिवार रात सुनाई दी, जिसने पूरे इलाके में हलचल मचा दी. धमाकों की आवाज से लोग दहशत में आ गए. इससे पहले आज रात 9 बजे भी कई धमाकों की आवाज आई थी।

इसके साथ ही जैसलमेर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. वहीं शहर के पास ड्रोन की गतिविधि भी दिखी. एयर डिफेंस सिस्टम से फायर किया गया है. ड्रोन को मार गिराने की कोशिश में सेना अलर्ट है. पूरे जैसलमेर में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है।


Share This News