ताजा खबरे
बीकानेर देशनोक रेलवे स्टेशन की बदली तस्वीरपाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली ज्योति ने राजस्थान के बॉर्डर में भी बिताया था समय!निर्जला एकादशी का व्रत दो दिन रखा जाएगा! यह है व्रत विधि17 लाख का सोना चुराने वाला चोर गिरफ्तारमंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के साथ भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री सभास्थल का लिया जायजाऑपेरशन सिंदूर की सफलता व पीएम नरेंद्र मोदी की बीकानेर यात्रा की जानकारी दी, लूणकरणसर में सभाएंबीकानेर के यातायात रूट में बदलाव, पीएम नरेंद्र मोदी का बीकानेर दौरा, ये मार्ग रहेंगे बन्दप्रधानमंत्री 22 मई को राजस्थान का दौरा करेंगे, करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की देंगे सौगातजम्मू कश्मीर में पर्यटन की कमर टूटी, सैलानियों की आवक बन्दभीषण गर्मी : राजस्थान में बीकानेर समेत इन जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी
IMG 20200823 WA0164 1 इंदिरा रसोई की नियमित मोनिटरिंग के निर्देश Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़।
बीकानेर। आज बीकानेर में ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला ने यहाँ अमरेश्वर महादेव हर्षोंलाव के आश्रय स्थल परिसर में बनी इन्दिरा रसोई का औचक निरीक्षण किया। भोजन कर रहे लोगों से बातचीत कर, भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली।
डाॅ.कल्ला ने अधिकारियों से चर्चा कर, इंदिरा रसोई की नियमित माॅनिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इन्दिरा रसोई योजना का शुभारंभ किया है। इस रसोई में जरूरमंद और गरीब लोगों को मान-सम्मान के साथ स्वच्छ हाॅल में बैठाकर, पौष्टिक भोजन परोसने के व्यवस्था की है। यहां उन्होंनंे रसोई घर में भोजन कर रहे लोगों से बातचीत की और भोजन की गुणवता के बारे में पूछा। इस पर भोजन कर रहे लोगांे ने उन्हें बताया कि रसोई से पर्याप्त मात्रा में भोजन दिया गया और भोजन भी स्वादिष्ट है। जरूरमंदों के सम्मान के साथ समझौता नहीं होगा, अधिकारी इस बात का ध्यान रखे। जो भी एनजीओ इंदिरा रसोई का संचालन कर रहे हैं, वे भोजन की गुणवता और साफ-सफाई का ख्याल रखेंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच.गौरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Tp न्यूज आज यहाँ डाॅ. बी.डी.कल्ला ने पुष्करणा समाज के छात्रावास के प्रारंभ हुए निर्माण कार्य का अवलोकन किया।  मौके पर पाए गए मलबे को देख कर मंत्री ने उसे हटाने के निर्देश दिये।
डाॅ.कल्ला के साथ एडीएम (प्रशासन) ए.एच. गौरी व पीएचडी के एसी दीपक बंसल  व बिजली विभाग व बीकेसीएल के अधिकारी भी उपस्थित थे। बेनीसर बारी में चली आ रही ट्यूब वेल की मांग को भी पूरा करने के उन्होंने संबंधित अभियन्ता को निर्देश दिए। मंत्री ने दशनाम गोस्वामी मोहल्ले में नाले के अधूरे काम को देख कर निगम उपायुक्त मंगलाराम पूनिया को उसे जल्दी ही पूरा करने के निर्देश दिये तथा इस इलाके में पानी की किल्लत को देखते हुए जल्द ही एक पानी की टंकी बनाने का आश्वासन दिया।
ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने पानी और बिजली से जुड़े अभियंताओं को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि छात्रावास में पानी का कनेक्शन अगले 5 दिन में हो जाए तथा विद्युत कनेक्शन के लिए पोल लगाने और अन्य तकनीकी कार्य 1 सप्ताह में पूर्ण कर लिए जाएं और कनेक्शन कर दिया जाए । इस दौरान पूर्व सरपंच रामकिशन आचार्य ने बालिका छात्रावास के पूरे प्रोजेक्ट के बारे में उन्हें बताया तथा पूर्व उपमहापौर अशोक आचार्य ने क्षेत्र में हुई गंदगी को साफ करवाने तथा निर्माण कार्य शीघ्र करवाने की बात कही।

डाॅ.कल्ला ने राखी बंधवाई
बीकानेर, 23 अगस्त। ऊर्जा मंत्री बी.डी.कल्ला ने रविवार को मुरलीधर स्थित अपनी बहन के निवास पहुंचे और बहन से राखी बंधवाई। उनकी बहन ने उन्हंे राखी बांधी, मूंह मीठा करवाया और ईश्वर से भाई के स्वास्थ्य और दीर्ध आयु की मांगल कामना की।
गौरतलब है कि ऋषि पंचमी के अवसर पर पुष्करणा समाज में राखी पर्व बनाया जाता है।


Share This News