Tp न्यूज़। इन दिनों इंग्लैंड के शाही परिवार में खलबली है। यहाँ रॉयल फैमिली छोड़ चुके प्रिंस हैरी और डचेस ऑफ ससेक्स मेगन मर्केल के इंटरव्यू को देखने के बाद मेगन में लोगों को राजकुमारी डायना की झलक दिख रही है। एक इंटरव्यू के बाद पूरी खबर आग की तरह फैल गई है। आज से 26 साल पहले, 1995 में राजकुमारी डायना ने भी बीबीसी को कुछ ऐसा ही इंटरव्यू दिया था जिसने शाही परिवार को हिलाकर रख दिया था. प्रिंस हैरी ने रविवार को सीबीएस चैनल को दिए इंटरव्यू में खुद अपनी मां डायना का कई बार जिक्र किया. उन्होंने कहा कि उन्हें डर है कि कहीं इतिहास खुद को ना दोहरा दे।प्रिंस हैरी ने बताया कि उनकी मां जब प्रेग्नेंट थीं तो उन्हें भी आत्महत्या के ख्याल आते थे लेकिन उनकी मदद करने के लिए कोई नहीं था. प्रिसेंस डायना की तरह उनकी पत्नी मेगन भी खुद को शाही परिवार में फंसा हुआ और अकेला महसूस करती थीं और कई बार उन्हें अपने दोस्तों के साथ बाहर जाने की भी इजाजत तक नहीं मिलती थी.
डायना की मौत 36 साल की उम्र में एक कार हादसे में हुई थी। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि इस हादसे में मीडिया की भी गलती थी क्योंकि डायना प्रेस से बचने के लिए सुरंग के रास्ते से जा रही थीं. उस वक्त लोगों ने कमस खाई कि अब दोबारा ऐसा नहीं होगा. लेकिन कई दशकों बाद इतिहास को फिर दोहराया जा रहा है। अश्वेत-अमेरिकी और तलाकशुदा मेगन को भी डायना की तरह निगेटिव प्रेस कवरेज, सोशल मीडिया ट्रोल्स का सामना करना पड़ रहा है। दोनों की कहानी एक जैसी ही है- शाही परिवार के मानकों पर खरा उतरने में उनका संघर्ष, प्रेस की लगातार निगरानी और डिप्रेशन। इसके चलते मेगन की मुश्किलें बढ़ रही है।