ताजा खबरे
देश: विदेश की प्रमुख खबरेंविधायक व्यास ने दिखाई संवेदनशीलता, घायल युवतियों को हॉस्पिटल पहुंचायामौसम फिर बदलेगा रंग, विभाग ने कही ये बातजिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफर
FB IMG 1694451708070 रेलगाड़ी : मुसाफिरों की संख्या में तगड़ा उछाल, रेलवे की बल्ले-बल्ले Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट न्यूजबीकानेर रेल मंडल के यात्री भार और यात्री आय में निरंतर वृद्धि। उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल ने वर्ष 2023-24 में अप्रैल से नवंबर तक के आठ महीनों में यात्रियों की संख्या और यात्री आय में अत्यधिक वृद्धि प्राप्त की है।
अप्रैल से नवंबर 2023 तक मंडल को यात्री आय से 402.44 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है जो की पिछले वर्ष 2022 की इसी अवधि में यात्री आय 354.71 करोड़ रुपए से 47.73 करोड़ अर्थात 13.46 प्रतिशत अधिक है। इस आय में आरक्षित और अनारक्षित दोनो प्रकार के टिकटों की बिक्री से हुई आय सम्मिलित है। इस दौरान यात्रियों की संख्या में भी वृद्धि देखने को मिली। 2023 में अप्रैल से नवंबर तक यात्रियों की संख्या 312.42 लाख रही जो पिछले वर्ष 2022 में इस अवधि के दौरान रही यात्रियों की संख्या 262.07 लाख से 50.35 लाख अर्थात 19.21 प्रतिशत अधिक रही।इस दौरान यात्री आय ही बीकानेर मंडल की आय का प्रमुख स्रोत बना।


Share This News