ताजा खबरे
बीकानेर : भ्रूण लिंग जांच में लिप्त दलाल सेवानिवृत्त नर्स गिरफ्तारएमजीएसयू :साक्षी मिस फेयरवेल, अरमान बने मिस्टर फेयरवेलपर्यटन व्यवसाय पर दोहरी मार! 80 प्रतिशत बुकिंग रद्द ?ये है कारणएक शाम देश के जांबाज वीर जवानों के नाम ” देशभक्ति गीत संगीत कार्यक्रम आजकोरोना फिर लौटा ! 31 मौतों के बाद सरकार ने किया फैसलादेश दुनिया की खास खबरें, Headlinesबीकानेर : डिग्गी में मिले मां, बेटे और बेटी के शवराजस्थान के इन 9 पक्षियों को मिला ‘वीआईपी’ जीवनसंघ के प्रचार प्रमुख अंबेकर ने साहित्य अकादमी की पुस्तकों को देखाबीकानेर आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा। 22 मई को बीकानेर देशनोक में
IMG 20250422 190240 scaled बीकानेर की प्रति विधानसभा के लिए 15 करोड़ रुपये, बारिश से पहले सुधरेंगी सड़कें Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

बरसात से पूर्व हो जाए सड़क निर्माण और दुरुस्तीकरण से जुड़े सभी कार्य
जिला कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने बीकानेर विकास प्राधिकरण, सार्वजनिक निर्माण विभाग और नगर निगम द्वारा शहरी क्षेत्र में करवाए जा रहे सड़क निर्माण, सुधार एवं पेंचवर्क कार्यों की मंगलवार को समीक्षा की।

जिला कलक्टर ने कहा कि मानसून से पूर्व सभी प्रगतिरत कार्य पूर्ण हो जाएं, यह सुनिश्चित किया जाए। कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता से करने के साथ अधिकारियो को इनकी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि बरसात के दौरान जल भराव वाले संभावित क्षेत्रों का समय रहते दौरा किया जाए तथा इन क्षेत्रों में पानी निकासी के पुख्ता प्रबंधन किए जाएं, जिससे बरसात के दौरान स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

जिला कलक्टर ने कहा कि सुजानदेसर और वल्लभ गार्डन क्षेत्र की पाल को मजबूत किया जाए तथा यहां पानी निकासी के लिए पर्याप्त पम्प सेट्स की व्यवस्था की जाए। उन्होंने सुजानदेसर के चांदमल बाग, ब्राह्मणों के मोहल्ले और नोखा रोड पर जलभराव से जुड़ी समस्या के समाधान के लिए कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में 16 स्थानों पर सेफ्टी टेंक कम रिचार्ज वेल का निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया है। इनमें निगम और बीडीए द्वारा आठ आठ रिचार्ज वेल बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्य भी बरसात से पूर्व करवाए जाएं।

नगर निगम आयुक्त श्री मनीष मयंक ने बताया कि निगम द्वारा शहरी क्षेत्र में 43 मुख्य सड़कें स्वीकृत की गई हैं। इनमें से चार कार्य पूर्ण हो गए हैं। वहीं तीस प्रगतिरत हैं। वहीं लगभग 3 करोड़ रुपए की लागत से 20 किलोमीटर सड़कों का पेंचवर्क कार्य करवाया गया है।

बीकानेर विकास प्राधिकरण आयुक्त श्रीमती अपर्णा गुप्ता ने बताया कि बीडीए द्वारा 31 किलोमीटर क्षेत्र में पेंचवर्क करवा दिया गया है तथा 18 किलोमीटर में यह कार्य प्रगतिरत है। इनके अलावा 13 किलोमीटर क्षेत्र में नई सड़कों के कार्य किए जा रहे हैं। इनमें जयनारायण व्यास कॉलोनी की मुख्य सड़क शामिल हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में बीडीए द्वारा लगभग छह करोड़ रुपए के कार्य करवाए जा रहे हैं। इनमें जेएनवी के अलावा अन्त्योदय नगर और अशोक नगर आदि की सड़कें भी शामिल हैं।

सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री ओ. पी. मंडार ने बताया कि बजट घोषणा 2025-26 के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 15 करोड़ रुपए की लागत से मिसिंग लिंक/नॉन पेचेबल सड़कों का कार्य करवाया जाना है। इसके तहत बीकानेर पश्चिम विधानसभा में 15 करोड़ रुपए के 82 एवं बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में 15 करोड़ रुपए के 56 कार्यों के प्रस्ताव प्रेषित कर दिए गए हैं।

इसी प्रकार बजट घोषणा वर्ष 2024-25 में 18 करोड़ रुपए के 43 कार्य स्वीकृत थे। इनमें से बीकानेर पूर्व विधानसभा में 8 करोड से 16 कार्य स्वीकृत हुए। इनमें से 12 कार्य पूर्ण हो चुके हैं। एक कार्य प्रगतिरत है। इसी प्रकार बीकानेर पश्चिम विधानसभा में 10 करोड़ रुपए के 27 कार्य स्वीकृत थे। इनमें से 13 कार्य पूर्ण कर दिए गए हैं। सात कार्य प्रगतिरत हैं एवं 7 कार्य शुरु होने शेष हैं।

बैठक में अधीक्षण अभियंता श्री ललित ओझा, अधिशाषी अभियंता श्री पवन बंसल, वंदना शर्मा, रमाकांत त्रिवेदी, मनोज दूबे, सहायक अभियंता रोहिताश्व सिंह, सहित अन्य तकनीकी अधिकारी मौजूद रहे।


Share This News