


Thar पोस्ट। भारत व पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव के बीच सोमवार को अहम वार्ता होगी। दुनिया की नजर दोनों देशों के डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशन यानी DGMO के बीच होने वाली वार्ता पर होगी। भारतीय विदेश सचिव विक्रम मीसरी ने बताया था कि दोनों देशों में 12 मई, सोमवार को दोपहर 12 बजे वार्ता होगी।

भारत ने पहले ही स्पष्ट तौर पर कह दिया था कि आतंकवाद और बातचीत दोनों एक साथ नहीं चल सकते। दोनों देशों के बीच राजनयिक रिश्ते सीमित थे लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद अब वे और सीमित कर दिए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, भारत ने ये भी कह दिया है कि पाकिस्तान से सिर्फ DGMO स्तर की ही सीधी बातचीत होगी। कोई राजनीतिक बातचीत फिलहाल नहीं हो सकती है। वार्ता को लेकर कहा गया है कि आतंक, सिंधु जल समझौता अहम होगा।

