ताजा खबरे
देश: विदेश की प्रमुख खबरेंविधायक व्यास ने दिखाई संवेदनशीलता, घायल युवतियों को हॉस्पिटल पहुंचायामौसम फिर बदलेगा रंग, विभाग ने कही ये बातजिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफर
IMG 20240323 113344 विशेष : बीकानेर में यहां पहुंचता है होलिका का दूल्हा ! कौन थी होलिका ? इस बार यह मुहूर्त Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज (जितेन्द्र व्यास)। आखिर यह होलिका कौन थी? अपने विवाह के दिन ही वह भस्म हो गई। ऐतिहासिक बीकानेर में होलिका का दूल्हा भी पहुंचता है? होलिका दहन की आखिर क्या कहानी है। दरअसल, हिरण्यकश्यप की बहन होलिका का विवाह इलोजी से तय हुआ था और विवाह की तिथि पूर्णिमा निकली। इसके साथ ही हिरण्यकश्यप अपने बेटे भक्त प्रहलाद की भक्ति से परेशान था। उसकी महात्वाकांक्षा ने बेटे की बलि को स्वीकार कर लिया। बहन होलिका के सामने जब उसने यह प्रस्ताव रखा तो होलिका ने पहले तो इंकार कर दिया, क्योंकि उसका विवाह था। लेकिन हिरण्यकश्यप ने उसके विवाह में खलल डालने की धमकी दी। इससे बेबस होकर होलिका ने भाई की बात मान ली। और प्रहलाद को लेकर अग्नि में बैठने की बात स्वीकार कर ली। होलिका, अग्नि की उपासक थी और अग्नि का उसे भय नहीं था। उसी दिन होलिका के विवाह की तिथि भी थी। दूसरी ओर इन सब बातों से बेखबर इलोजी बारात लेकर आ रहे थे। होलिका ने श्रीकृष्ण भक्त प्रहलाद को जलाने की कोशिश की लेकिन स्वयं जलकर भस्म हो गई। जब इलोजी बारात लेकर पहुंचे तब तक होलिका की देह खाक हो चुकी थी। इलोजी यह सब सहन नहीं कर पाए और उन्होंने भी दहकती अग्नि में कूद लगा दी। तब तक आग बुझ चुकी थी। लेकिन अपना संतुलन खोकर वे राख और लकड़ियां फेंकने लगे। ऐतिहासिक बीकानेर शहर के साले की होली जग जाहिर है। यही वह इलाका है जहाँ दूल्हा इलोजी अपनी बारात के साथ आता है। इसे देखने के लिए पूरा शहर उमड़ता है। यहां तक कि घरों की छतें भी लोगों से भर जाती है। केवल यही इस परंपरा का निर्वाह होता है। नवविवाहित दूल्हे-दुल्हन यहां पहुंचकर आशीर्वाद मांगते है।

मुहूर्त : साल फाल्गुन पूर्णिमा तिथि 24 मार्च को सुबह 09 बजकर 54 मिनट से शुरू होगी। वहीं इस तिथि का समापन अगले दिन यानी 25 मार्च को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर होगा। 24 मार्च को होलिका दहन है। इस दिन होलिका दहन के लिए शुभ मुहूर्त देर रात 11 बजकर 13 मिनट से लेकर 12 बजकर 27 मिनट तक है। ऐसे में होलिका दहन के लिए आपको कुल 1 घंटे 14 मिनट का समय मिलेगा।


Share This News