


Thar पोस्ट न्यूज। राजस्थान में विक्षोभ का असर लगभग समाप्त हो चला है हालांकि बुधवार को भी पूर्वी राजस्थान में जयपुर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग के 11 जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की वर्षा का अलर्ट जारी हुआ है। लेकिन अब तेज गर्मी फिर से सितम ढायेगी। मौसम विभाग का कहना है कि 15 मई से राजस्थान भीषण गर्मी का दौर फिर से शुरू होगा। प्रदेश में अधिकतम तापमान 45 डिग्री के आस-पास या इससे अधिक पहुंचेगा और हीट वेव्स चलेंगी। सबसे ज्यादा असर सीमावर्ती जिलों पर नजर आएगा। राजस्थान में मई की शुरुआत में पाकिस्तान से सटे बाड़मेर, जैसलमेर में सर्वाधिक तापमान रिकॉर्ड किया गया था।



