11 APRO बने PRO
आज जारी हुए आदेश
आयुक्त महेन्द्र सोनी ने जारी किए आदेश
Tp न्यूज़।
सुरेश विश्नोई -हनुमानगढ़
भाग्यश्री गोदारा- बीकानेर
सन्तोष प्रजापति- अजमेर
राजेश यादव – ACB जयपुर
विनोद मोलपरिया – बारां
सुमन – समाचार शाखा जयपुर
गजाधर भरत- सोशल मीडिया जयपुर
शिवराम मीना – राजस्थान सूचना केंद्र दिल्ली
मनोज कुमार – अलवर
अपूर्व शर्मा – टोंक
आशाराम खटीक – प्रकाशन शाखा जयपुर।
Tp न्यूज। डाॅ.मोहम्मद सलीम अवकाश पर
डाॅ.खजोटिया कार्यवाहक अधीक्षक पीबीएम अस्पताल अधीक्षक पीबीएम अस्पताल डाॅ. मोहम्मद सलीम के अवकाश पर रहने के कारण डाॅ.बी.एल.खजोटिया कार्यवाहक अधीक्षक के रूप में कार्य करेंगे। डाॅ.सलीम आज सोमवार से आगामी 7 दिनों तक अवकाश पर रहेंगे।
निरोगी राजस्थान लक्ष्य के लिए चयनित स्वास्थ्य मित्रों को करें कार्यशील: डॉ ओला
निदेशक आरसीएच ने बुलाई संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक
निरोगी राजस्थान अभियान के अंतर्गत चयनित प्रत्येक स्वास्थ्य मित्रों को प्रशिक्षण देकर कार्यशील किया जाए ताकि माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत व चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा के निरोगी राजस्थान के स्वप्न को जल्द से साकार किया जा सके। यह कहना था चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निदेशक आरसीएच डॉ लक्ष्मण सिंह ओला का, वे सोमवार को स्वास्थ्य भवन सभागार में संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ‘निरोगी राजस्थान‘ अभियान को धरातल पर उतारने के लिए चुने गए स्वास्थ्य मित्र ब्रांड एंबेसेडर का काम करेंगे। प्रदेश के सभी राजस्व गांवों से 1-1 महिला और पुरुष चयन किया गया है। ये स्वास्थ्य मित्र राज्य और केंद्र सरकार की स्वास्थ्य से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक ले जाने का काम करेंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ उठा सकें। इनका कार्य लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता लाने और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना भी है। डॉ ओला द्वारा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, टीकाकरण, मौसमी बीमारियों व राष्ट्रीय कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने नसबंदी स्थाई सेवा दिवसों के आयोजन बढ़ाकर परिवार कल्याण लक्ष्यों को जल्द हासिल करने, अंतरा व छाया जैसे नवीन अंतराल साधनों की पहुंच बढ़ाने और पुरुष नसबंदी एनएसवी के लाभ अंतिम छोर तक उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने मेडिकल कॉलेज से संबंध पीबीएम चिकित्सालय में कॉपर टी यानी कि आईयूसीडी व पीपीआईयूसीडी की कम उपलब्धि को अस्वीकार्य बताया। यद्यपि उन्होंने राज्य के अधिकांश मेडिकल कॉलेज संबद्ध चिकित्सालयों में इस प्रकार की कमी को रेखांकित किया। उन्होंने टीकाकरण तथा एएनसी सेवाओं को सुदृढ़ करने, जेएसवाई भुगतान में गैप्स को दूर करने और लेबर रूम सेवाओं को विश्वस्तरीय बनाने के निर्देश समस्त जिलों के सीएमएचओ को दिए। उन्होंने कोविड-19 सहित समस्त मौसमी बीमारियों के फैलाव बचाव व उपचार संबंधी व्यवस्थाओं की जिलेवार समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि विभाग के अधिकारी कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई में अपना सर्वस्व झोंके हुए हैं। आमजन को भी चाहिए कि वह सतर्क रहें और समस्त कोविड प्रोटोकॉल की पालना करें। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक डॉ देवेंद्र चैधरी, सीएमएचओ बीकानेर डॉ बी एल मीणा, सीएमएचओ श्रीगंगानगर डॉ बीएल मेहरड़ा, सीएमएचओ हनुमानगढ़ डॉ अरुण कुमार चमडिया, चूरू से डॉ भंवरलाल सर्वा सहित संभाग के जिलों के डिप्टी सीएमएचओ, आरसीएचओ, डीपीएम तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन व यूएनडीपी के संभाग स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
वर्षा ऋतु दुकान के ऊपर के पोर्सन को सीज करने के आदेश
Tp न्यूज। बीकानेर में आज cmho डॉ बी एल मीना के नेतृत्व में अंबेडकर सर्किल पर स्थित “वर्षा ऋतु” दुकान पर पहुंची, जहां पर कार्रवाई करते हुए खराब माल को नष्ट करवाया साथ ही घटिया और पुराने माल के सैंपल भी लिए गए।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल मीणा ने दुकान में पड़ी सब्जियां व अन्य सामान की जांच करवाई तो कुछ सब्जियां गली पड़ी मिली और कुछ सामान 1 साल पुराना मिला
जिस पर सीएमएचओ ने तुरंत कार्रवाई करके वर्षा ऋतु दुकान के ऊपर के पोर्सन को सीज करने के आदेश दे दिए हैं।