


Thar पोस्ट। बीकानेर परकोटे शहर के नयाशहर थाना पुलिस ने हनीट्रैप के एक मामले में पुलिस ने विवेक बाल मंदिर के पास रहने वाली शांति उर्फ काजल पुरोहित को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस थाना नयाशहर की टीम ने की। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।



पुलिस के अनुसार 28 फरवरी को मनफुलराम विश्नोई निवासी पृथ्वीराज का बैरा, पुलिस थाना गजनेर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 20 जनवरी को ओमप्रकाश पुत्र फुसाराम खीचड़ ने उसे भरोसा दिलाया कि उसका जानकार ओमप्रकाश सोनी 50,000 रुपये के बदले सोने की चेन गिरवी रखेगा। इस पर मनफुलराम ने 22 जनवरी को बीकानेर जाकर ओमप्रकाश सोनी को रुपये दे दिए और सोने की चेन अपने पास रख ली।
25 फरवरी को ओमप्रकाश सोनी ने फोन कर रुपये वापस लेने के लिए बुलाया। जब मनफुलराम डूडी पेट्रोल पंप पहुंचा,तो एक महिला स्कूटी पर आई और उसे अपने साथ ले गई। वह उसे विश्वकर्मा गेट के पास एक घर में ले गई, जहां ओमप्रकाश सोनी और एक अन्य महिला पहले से मौजूद थे।इसके बाद मनफुलराम को कमरे में बंद कर जबरन उसकी अश्लील वीडियो बना ली गई और 25 लाख रुपये की मांग की गई।
मोलभाव के बाद सात लाख रुपये पर सहमति बनी। फिर उसे एक बोलेरो गाड़ी में आरडी 860 पेट्रोल पंप ले जाया गया, जहां उसके परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दे दी।बाद में महिला ने फोन कर धमकी दी कि अगर समझौता नहीं किया तो बलात्कार का झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया जाएगा और वीडियो वायरल कर दी जाएगी। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।पुलिस ने जांच के दौरान शांति उर्फ काजल पुरोहित को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। अन्य आरोपी—ओमप्रकाश सोनी और फुसी उर्फ पुष्पा नायक—की तलाश जारी है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी, हैड कानि रामचंद्र शामिल रहे।