ताजा खबरे
देश: विदेश की प्रमुख खबरेंविधायक व्यास ने दिखाई संवेदनशीलता, घायल युवतियों को हॉस्पिटल पहुंचायामौसम फिर बदलेगा रंग, विभाग ने कही ये बातजिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफर
IMG 20211103 181707 3 हनीट्रैप के मामले में फंसा मिस्टर राजस्थान Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट, राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज जयपुर। हनीट्रैप के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ताज़ा मामला जयपुर से है। मिस्टर राजस्थान(बॉडी बिल्डिंग) रह चुके युवक से हनीट्रैप करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने हनीट्रैप करने वाली 30 साल की लेडी डांसर को गिरफ्तार किया है। उससे 19.50 लाख के चेक और 50 हजार रुपए कैश जब्त किए हैं। जयपुर की संजय सर्किल थाना पुलिस युवती से पूछताछ कर रही है। DCP नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि गिरफ्तार युवती राधा कलंदगढ़ी खुर्जा, बुलंदशहर, UP की रहने वाली है। वह फिलहाल अजमेर रोड गुरुकृपा अपार्टमेंट में रहती है। युवती अपने पति को छोड़कर अकेली रहती है। युवती मंगलवार दोपहर कैब कर चांदपोल आई थी। एक होटल के पास पीड़ित से 50 हजार रुपए कैश और 19.50 लाख रुपए के तीन चेक लेते पकड़ी गई।संजय सर्किल थानाधिकारी शफीक खान ने बताया कि पीड़ित अनीश (32) हसनपुरा का रहने वाला है। वह साल 2021 में बॉडी बिल्डर चैम्पियनशिप जीतकर मिस्टर राजस्थान रह चुका है। पांच साल पहले मेट्रो में काम कर रही राधा से 2016 में दोस्त के जरिए मुलाकात हुई थी। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। करीब दो साल पहले राधा ने अनीश से दोस्ती तोड़कर किसी अन्य युवक के प्यार में पड़ गई। अक्टूबर 2021 में अनीश की शादी हो गई।
शादी का पता चला तो करने लगी ब्लैकमेल
राधा एक डांस ग्रुप चलाती है। इसका टूर 2021 में असम गया था। वापस लौटने पर नवंबर 2021 में राधा को पता चला की अनीश की शादी हो गई। इसके बाद पुराने अश्लील फोटो दिखाकर अनीश को ब्लैकमेल करने लगी।
पांच लाख रुपए ले चुकी थी
अश्लील फोटो के आधार पर राधा अनीश को ब्लैकमेल कर रही थी। करीब पांच लाख रुपए ले चुकी थी। राधा ने अनीश पर बीस लाख रुपए के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया था। उसने रुपए ना देने पर बदनाम करने की धमकी दी थी। अनीश से कई बार रुपए मिलने के बाद राधा ने समझ लिया था कि वह उसके हनीट्रैप में फंस चुका है।राधा ने उसे और ज्यादा ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। बीस लाख की डिमांड से तंग आ चुके अनीश ने आखिरकार पुलिस से संपर्क किया और आपबीती सुनाई। पुलिस ने जाल बिछाया। मंगलवार को जैसे ही ब्लैकमेलर राधा रकम लेने कैब से चांदपोल पहुंची और पैसा लिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।


Share This News