ताजा खबरे
IMG 20200902 WA0017 क्वारेन्टाईन हुए रोगियों के घरों का होगा निरीक्षण Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। बीकानेर में अब उन घरों का निरीक्षण होगा जहाँ होम क्वारेन्टाईन रोगी है। प्रशासनिक, पुलिस और चिकित्सा अधिकारियों की टीम प्रतिदिन 20 प्रतिशत घरों की जांच कर देखेंगे कि जिन्हें होम आईसोलेशन एवं होम क्वारेन्टाईन किया गया है, वे नियमों की पालना कर रहे हैं या नहीं। रोगियों को उपचार मिल रहा है या नहीं इसकी जानकारी ली जायेगी। टीम प्रभारी अधिकारी रोजना की शाम को इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण और निरीक्षण के लिए नगरीय क्षेत्र में गठिन प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी तथा चिकित्सा अधिकारियों की बैठक में इस आशय के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन लक्ष्य आधारित रैंडमली कोरोना जांच के सैम्पल लिए जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि रोजाना 2500 जांच के लिए सैम्पल लिए जाए। जिन क्षेत्रों में कोरोना के रोगी मिलने की संभावना हो, उन क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए रैंडमली जांच के सैम्पल बढ़ाए जाएं। साथ ही जो व्यक्ति स्वयं कोरोना की जांच करवाना चाहता है, उसकी जांच भी करवाई जाए।
       जिला कलक्टर ने कहा कि टीम के सदस्य यह भी देखे कि जिन्हें होम आईसोलेशन एवं क्वारंटाईन किया है, वह और उसके परिवार के सदस्य घर में रहते हंै या नहीं, इसकी भी जांच की जाए। उन्होंने निर्देश दिए होम आईसोलेशन वाले घरों की टीम के सदस्य स्वयं जांच करें और देखे कि रोगी को घर में अलग से रखने की व्यवस्था है अथवा नहीं। अगर रोगी के लिए घर में अलग से रहने की व्यवस्था नहीं ह,ै तो उसे कोविड-सेन्टर में रखा जाए। अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि जिसे होम आईसोलेशन में रखा गया है, उसका पूरा परिवार को 10 दिन घर में ही रहेंगे। उन्होंने जिले के उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में होम आईसोलेशन हुए रोगियों व उसके परिवार से कोरोना एडवाईजरी की पालना करवाएंगे।
  बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.बी.एल.मीना ने बताया कि अभी तक 306 रोगियों को होम आईसोलेशन में रखा गया है।
      बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) सुनीता चौधरी, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक पवन मीना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.एल.मीना सहित वार्डवार गठित टीम प्रभारी अधिकारी, सहप्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।


Share This News