ताजा खबरे
IMG 20210114 WA0172 हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन की तैयारी बैठक Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। भारतीय जन स्वाभिमान मंच के तत्वावधान में आगामी जून माह में बीकानेर की पावन धरा पर आयोजित होने वाले “हिंदू राष्ट्र अधिवेशन “की तैयारियों के लिए आज मंच के कार्यालय में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में हिंदू- राष्ट्र अधिवेशन की तैयारियों को व्यवस्थित तरीके से पूर्ण करने के लिए अलग-अलग समितियों का गठन किया गया। बैठक में बीकानेर अलग-अलग संस्थाओं के प्रबुद्ध जन सम्मिलित हुए बैठक को संबोधित करते हुए उपस्थित वक्ताओं ने बताया की बीकानेर की पावन धरा पर आयोजित होने वाला यह अधिवेशन अनुपम है। क्योंकि आज तक इस तरह का कोई आयोजन बीकानेर में नहीं हुआ है, इसलिए हम सबको इस ऐतिहासिक आयोजन को पूर्ण सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस आयोजन के साथ जोड़ना है। ताकि आयोजन की महत्ता और शोभा और अधिक बढ़ सके। इस अवसर पर सर्व सहमति से एक आयोजन समिति का गठन किया गया जिस के संयोजक मंच के अध्यक्ष गोस्वामी शिशपाल गिरि को बनाया गया अध्यक्ष सुरजमाल सिंह नीमराणा को बनाया गया। सचिव अरविंद ऊभा, कोषाध्यक्ष श्रवण सिंह वैद्य जी को बनाया गया ।इसके अलावा अधिवेशन में पधारने वाले सभी गणमान्य जनों का स्वागत करने हेतु एक स्वागत समिति का गठन किया गया जिसके अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनगरा होंगे ।इसके अलावा अधिवेशन के विभिन्न सब रूपों को अंतिम रूप देने के लिए एक निर्णयायक समिति का गठन किया गया, जिसके अध्यक्ष अरविंद ऊभा को बनाया गया। इसके अलावा वाहन यात्रा समिति, महिला कलश यात्रा समिति, मीडिया समिति, प्रचार प्रसार समिति, वित्तीय प्रबंधन समिति, आवास व्यवस्था समिति, आमंत्रण समिति आदि समितियों का गठन कर सभी समिति के सदस्यों को निर्देश दिया गया कि वह अपनी अपनी जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक निभाने के लिए अभी से अपने कार्य में जुट जाएं। ताकि हम इस ऐतिहासिक आयोजन को श्रेष्ठ एवं सफल रूप में आयोजित कर सकें ।उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए आयोजन समिति के संयोजक गोस्वामी शिशपाल गिरि ने बताया की आने वाली 19 जनवरी को भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करवाने की मांग का ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदय, प्रधानमंत्री एवं लोक सभा अध्यक्ष महोदय को प्रेषित किया जाएगा। इस हेतु सभी साथी 19 जनवरी को प्रातः 10:30 बजे जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे । ताकि हम कलेक्टर महोदय के माध्यम से अपना ज्ञापन प्रेषित कर सके। आज की इस महत्वपूर्ण बैठक में हिंदू तख्त राजस्थान,मां भारती सेवा प्रन्यास, हिंदू धर्म प्रचारिणी सभा , सनातन धर्म प्रचारिणी सभा,श्री हनुमान पौदार स्मृति संस्थान, राष्ट्रीय गाय आंदोलन आदि मुख्य संस्थाओं के गोपाल सिंह राजपुरोहित, रणवीर सिंह रावत सर ,वैद्य सरवन सिंह राठौड़, सूरजमल सिंह नीमराणा, सुशील कुमार सुथार, ओमप्रकाश सोनगरा ,गोपाल सिंह जी ,विष्णु सिंह राजपुरोहित, नरेंद्र जी, मनोज रामावत, पार्षद अनूप गहलोत, अश्वनी बरेनिया, अशोक , हनुमान सिंह आदि मुख्य पदाधिकारी सम्मिलित हुए।
गोस्वामी शिशपाल पाल गिरि
संयोजक आयोजन समिति, हिंदू राष्ट्र अधिवेशन

फिक्र-ए-मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन ने किए जरूरतमन्दों को कम्बल वितरित

बीकानेर- आज मकर सक्रांति के पावन पर्व के मौके पर बढ़ती हुई सर्दी के प्रकोप को ध्यान में रखते फिक्र-ए-मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसाईटी बीकानेर रजि. की ओर से सर्दी से बचाव हेतु पीबीएम के जनाना विभाग, ट्रोमा सेंटर एवं टीबी हॉस्पिटल में जरुरतमंद लोगो को कम्बल वितरण किये गए ।

फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन के उपाध्यक्ष अब्दुल क़दीर गौरी ने बताया कि जनाना विभाग में डॉ. सुमन बुडानिया की यूनिट में रेजिडेंट डॉक्टर डॉ. कोमल ने अपने हाथों से जरूरतमंद महिलाओं को कम्बल वितरित किये, फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसाईटी बीकानेर रजि. पिछले 7 महीनों से लगातार जरूरतमंद लोगों को रक्त मुहैया करवाने का कार्य कर रही है, फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन धीरे धीरे अपनी सेवा का दायरे को बढ़ाते हुवे जरूरतमंद लोगों के लिए कम्बल वितरण का कार्यक्रम किया गया ।

फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन के वरिष्ठ सदस्य ख्वाजा हसन, हेल्पलाइन के बरकत रँगरेज ने बताया कि कम्बल वितरण कार्यक्रम में प्रोजेक्ट मेनेजर शाहिद खान कायमखानी, राजकुमार खड़गावत, अकबर शेख, ताहिर हुसैन, असीम सैय्यद ,पीबीएम हॉस्पिटल सेंटर लेब के लेब टेक्नीशियन अमीन खान आदि सदस्य मौजूद रहे ।

IMG 20210114 WA0190 हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन की तैयारी बैठक Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News