ताजा खबरे
IMG 20250318 WA0017 scaled हिन्दू धर्मयात्रा व महाआरती के लिए कार्यालय का उद्घाटन Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। भारतीय नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर शहर में निकलने वाली धर्मयात्रा के लिए नत्थूसर गेट के बाहर, गोकुल सर्किल पर सूरदासानी बगीची के सामने जसोदा भवन में कार्यालय का उद्घाटन हुआ।

इस अवसर पर मानस प्रेमियों ने समवेत स्वरों में सुंदरकांड का पाठ किया। शहर भर के मानस प्रेमी इस मौके पर मौजूद रहे। हर वर्ष की भांति इस बार भी हिन्दु जागरण मंच की ओर से धर्मयात्रा व महाआरती का आयोजन किया जाएगा।

हिन्दु जागरण मंच के प्रान्त सह संयोजक एडवोकेट शैलेष गुप्ता ने बताया कि इस धर्मयात्रा और महाआरती का आयोजन के लिए हिन्दु जागरण मंच शहर को ध्वजा, पताकाओं तथा अन्य विभिन्न प्रकार की सामग्री से सजाएगा।

इस दौरान मानस प्रेमी भंवर पुरोहित, शैलेष गुप्ता, राजेन्द्र किराडू, नरेश पुरोहित, अनिल पुरोहित, अनिल आचार्य, रूपेश आहुजा, सुनील कश्यप, मुकेश भादाणी, कैलाश भार्गव, महेन्द्र व्यास, प्रदीप सिंह रूपावत, शिव पंवार, दीपक मोदी, महेंद्र चुरा, नन्ना भाईसाब आदि मानसप्रेमी मौजूद थे।

हिन्दु जागरण मंच के कैलाश भार्गव ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए शहर भर में आमजन को व्यक्तिगत रूप से एंव सोशल मिडिया के द्वारा निमन्त्रित किया जा रहा है। इस कार्यालय से आमजन नववर्ष के लिए अपने घरों के लिए ध्वज, पताका, फर्रीयां, बैनर आदि प्राप्त कर सकेंगें। साथ ही साथ धर्मयात्रा और महाआरती के लिए हिन्दु जागरण मंच महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में निमन्त्रण सभाओं एंव अन्य गतिविधियां की जायेगी।


Share This News