



Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। बीकानेर में धर्मयात्रा एम एम ग्राउंड से रविवार को 4 बजे रवाना होगी, जो जूनागढ़ तक पहुचेंगी। धर्मयात्रा 30 मार्च को शाम 4 बजे एमएम ग्राउंड से शुरू होगी। गोकुल सर्किल होते हुए नत्थूसर गेट पहुंचेगी। नत्थूसर गेट से बारह गुवाड़, सदाफते, रत्ताणी व्यासों का चौक, हर्षों का चौक, मोहता चौक, तेलीवाड़ा, दाऊजी मंदिर, जोशीवाड़ा, कोटगेट, केईएम रोड, रतनबिहारी पार्क के रास्ते जूनागढ़ तक पहुचेगी। धर्मयात्रा का जगह-जगह पर स्वागत-सत्कार होगा। शाम को साढ़े सात बजे जूनागढ़ के सामने मां भारती की आरती होगी। आरती में संत- महात्मा शामिल होंगे।



बीकानेर में आज पत्रकारों को जानकारी देते हुए हिन्दू जागरण मंच के प्रांत सह-संयोजक शैलेष गुप्ता ने बताया कि इस बार धर्मयात्रा में भगवान की सचेतन झांकियां भी निकाली जाएगी। इसके अलावा दस बच्चों की ओर से गीता का वाचन किया जाएगा।
आम युवा राष्ट्रवाद व धर्म का सामन्जस्य के साथ भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। गुप्ता ने बताया कि महाआरती के दौरान आमजन के जुड़ाव के लिये दस जगहों पर आरती का आयोजन भी रखा गया है। शाम को साढ़े सात बजे जूनागढ़ के सामने होने वाली महाआरती के दौरान भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा।
गुप्ता ने बताया कि मंच के कार्यकर्ता गली-गली, मोहल्ले-मोहल्ले में धर्मयात्रा में शामिल होने के लिए लोगों की बैठकें ले रहे हैं। इसके अलावा बीकानेर नगर निगम एरिया के बाहर नाल, उदयरामसर, महाजन सहित कई ग्रामीण इलाकों में भी केसरिया ध्वज,पताकाओं को लोगों तक पहुंचाया जा रहा है ताकि वे अपने-अपने एरिया में धर्मयात्रा निकाल सके।
जिला कलेक्टर ने निर्देश जारी किए
हिंदू नव वर्ष पर रविवार को हिंदू जागरण मंच द्वारा हिंदू धर्म यात्रा और महाआरती सहित विभिन्न आयोजनों के मध्यनजर विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। जिला कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती नम्रता वृष्णि ने आदेश जारी कर संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने, कार्यक्रम दिवस से पूर्व यात्रा के समस्त रूट की विजिट करने सहित विभिन्न कार्यों के पुलिस अधीक्षक को अधिकृत किया है।
नगर निगम आयुक्त को संपूर्ण यात्रा पथ पर साफ-सफाई, बीकेईएसएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को यात्रा मार्ग का निरीक्षण कर यात्रा मार्ग में विद्युत तार सुव्यवस्थित करने,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को एंबुलेंस मय चिकित्सक टीम तैनात करने तथा अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (नगर) को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) के साथ समन्वय रखते हुए संपूर्ण यात्रा मार्ग में कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।
कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
जिला मजिस्ट्रेट ने संपूर्ण यात्रा मार्ग के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए हैं। यात्रा प्रारंभ स्थल एमएम ग्राउंड पर तहसीलदार राजकुमारी,एमएम ग्राउंड से मोहता चौक तक बीडीए तहसीलदार आकांक्षा गोदारा, मोहता चौक से कोटगेट तक नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, कोटगेट से जूनागढ़ तक उपनिवेशन उपायुक्त शारदा चौधरी, पब्लिक पार्क के पश्चिमी गेट के अंदर के क्षेत्र तक प्रशिक्षु आरएएस विक्रांत शर्मा तथा जूनागढ़ के सामने महाआरती स्थल पर प्रशिक्षु आरएएस दिव्या बिश्नोई तथा निधि उडसरिया को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
पोल पर ध्वज लगाए नव वर्ष के उपलक्ष में सूरसागर धोबीधोरा से लेकर 12 महादेव मंदिर तक हर पोल पर एक-एक ओंकार का ध्वज लगाया गया और सभी के घरो में एक-एक स्टीकर साथ में एक-एक पैंपलेट और एक झंडा वितरण किया गया। साथ में घरों में यह भी कहा गया कि 30 तारीख को अपने घरों के अंदर पांच दीपक जलाएं शाम को और नववर्ष पर घर मे ठाकुर जी को मिठाई का भोग लगे। हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत् 2082 चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा 30 मार्च 2025 को मनाया जाएगा। युवराज व्यास, निखिल सिंह भाटी, करण सिंह राठौड़, केशव आचार्य, चंद्रशेखर रावत, नैतिक जोशी, भुवन व्यास आदि का सहयोग रहा।
