Thar पोस्ट न्यूज। साहित्यिक एवं सांस्कृतिक नवोन्मेष के लिए गठित संस्थान “वैखरी” का द्वितीय व्यास व्याख्यान रविवार 21 जुलाई को आयोजित किया जायेगा। संस्था की सचिव इंजी. आशा शर्मा ने बताया कि हर वर्ष व्यास व्याख्यान का आयोजन गुरु पूर्णिमा के अवसर पर किया जाता है जिसमें देश के ख्यातनाम साहित्यकार, पत्रकार अथवा चिन्तक को व्याख्यान हेतु आमंत्रित किया जाता है।
संस्थान द्वारा शुरू की गई इस शृंखला में इस वर्ष यह आयोजन रविवार 21 जुलाई, गुरु पूर्णिमा के अवसर पर स्थानीय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय के संकाय कक्ष में अपराह्न 4 बजे किया जायेगा. इस अवसर पर एकात्म मानवदर्शन अनुसन्धान एवं विकास प्रतिष्ठान के अध्यक्ष तथा भूतपूर्व सांसद राज्यसभा, नई दिल्ली डॉ. महेशचंद्र शर्मा “सांस्कृतिक राष्ट्रीयता” विषय पर व्याख्यान देंगे.
संस्थान के अध्यक्ष विवेकानंद चौमाल के अनुसार इस अवसर पर संस्थान के आगामी कार्यक्रमों की घोषणा भी की जाएगी.