ताजा खबरे
IMG 20200910 WA0039 आज यहाँ बांटे 100 बेबी किट Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। बीकानेर में आज महावीर इन्टरनेशनल, बीकानेर केन्द्र के नेतृत्व में सीएचसी अस्पताल, गजनेर, बीकानेर के प्रसूति विभाग को शिशु स्वास्थ्य योजना के तहत डॉ. नरेश गोयल की प्रेरणा से निशुल्क 100 बेबी किट नवजात शिशुओं हेतु पूर्ण चंद राखेचा के सौजन्य से सुपुर्द किये गये तथा कोरोना से बचाव हेतु 25 नग मास्क भी सुपुर्द किये गये। इस अवसर पर डॉ. नरेश गोयल ने सभी प्रसूताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि परिष्कृत बेबी किट नवजात शिशुओं को अनेक तरह के संक्रमण से सुरक्षित रखने में सहायक रहेगी। महावीर इन्टरनेशनल,बीकानेर केन्द्र के नेतृत्व में नवजात शिशुओं हेतु परिष्कृत बेबी किट जन सहयोग से उपलब्ध कराता है। बेबी किट व मास्क का निर्माण सुश्री सिम्मी योगी से  कपड़ा उपलब्ध करवाकर महिला सशक्तीकरण के तहत डॉ.नरेश गोयल के निर्देशन में करवाया जा रहा है। इस अस्पताल के अलावा सीएचसी अस्पताल,नापासर व सैटेलाइट,बीकानेर में भी बेबी किट वितरण निर्वाध रूप से निरन्तर किया जाता है। डॉ. नरेश गोयल ने प्रसूताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नवजात शिशुओं को स्वास्थ्य रखते हुए बच्चों को अच्छे संस्कार से सुशोभित कर इनके अच्छे भविष्य का निर्माण करें तथा वैश्विक महामारी कोरोना को हराना है। कोरोना से डरें नहीं अपितु अपने आपको व अन्य को इस हेतु सरकारी निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए खुद को व अन्य को सोशल डिस्टेन्स, मास्क व सेनेटाईजर का उपयोग कर स्वास्थ्य रखे। सोशल मीडिया पर के किसी भी तरह के भ्रामक संदेश को प्रोत्साहित करने से बचे। अन्त में सीएचसी अस्पताल, गजनेर के प्रभारी डॉ. मोहम्मद जिब्रान ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महावीर इन्टरनेशनल, बीकानेर केन्द्र के नेतृत्व में नवजात शिशुओं हेतु परिष्कृत बेबी किट प्रदान कर एक सराहनीय सेवा कार्य करता आ रहा है।  कार्यक्रम में पूर्ण चन्द राखेचा, मान मल सेठिया, दीपेन्द्र सोनी, मनीष राखेचा, साहिल लेकर, श्रीमती गणेश योगी, सुश्री सिम्मी योगी, श्रीमती नीलम चैधरी, श्रीमती गोपी हर्ष आदि की उपस्थित रहे ।
—–


Share This News