ताजा खबरे
हनुमानगढ़ में टायर फेक्ट्री में लगी भीषण आग ,लाखों का सामान जलावक्फ एक्ट सेक्शन 40 आखिर है क्या ?बीकानेर में तीन दिवसीय रामलीला शुक्रवार सेखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने की अमृत 2.0 के कार्यों की प्रगति समीक्षाकिसानों को मिले सस्ती बिजली, निर्बाध हो आपूर्ति –श्री अंशुमान सिंह भाटीअनियमितताएं पाए जाने पर 17 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित, एक निरस्तबीकानेर में वाहन की टक्कर से युवक की मौतबिजली बंद का असर 4 घंटे तक रहेगाबीकानेर : मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को वरिष्ठ प्रदर्शकों ने सौंपा ज्ञापनसमस्या से समाधान की ओर’ कार्यक्रम में राठी ने एसोसिएट संस्थाओं के साथ बैठक ली
IMG 20200926 WA0050 आज यहाँ पिलाया काढ़ा Bikaner Local News Portal धर्म, बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। विप्र फाउंडेशन बीकानेर द्वारा चलाये जा रहे आयुर्वेद काढ़ा वितरण कार्यक्रम के 24 वे चरण में शनिवार को सर्वोदय बस्ती के सामुदायिक भवन में आयुर्वेद चिकित्सक की देखरेख में काढ़ा बनाया गया । विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि काढ़ा वितरण विप्र फाउंडेशन,बीकानेर एवं टीपू सुल्तान सेवा संस्थान के सयुक्त तत्वाधान में बनाया और वितरित किया गया । कार्यक्रम प्रभारी योगेश बिस्सा ने बताया कि जैसे जैसे इस महामारी का विस्फोट हो रहा है,बीकानेर की जनता की काढ़ा सेवन के प्रति रुझान बढ़ा है,यह आज इस क्षेत्र के लोगो को देखने से ज्ञात हुआ है । वार्ड 55 व 18 के पार्षद क्रमशः जावेद पड़िहार व मुजाहिद हुसैन ने इस अवसर पर दोनों संस्थाओं के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की प्रशंशा करते हुवे इस वैश्विक कोरोना महामारी में अन्य सामाजिक,स्वयंसेवी संस्थाओं को प्रेरणा लेने की अपील की । टीपू सुल्तान सेवा संस्थान के जिलाध्यक्ष मोहम्मद जब्बार सोलंकी ने कार्यक्रम के सफल होने पर कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्रवासियों के सहयोग के लिए आभार जताया साथ ही भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम करने में सहयोग का आग्रह किया । विफा के महामंत्री नारायण पारीक ने बताया कि कल काढ़ा वितरण पुरानी गिन्नाणी में गायत्री शक्ति पीठ में बनाकर आस पास के क्षेत्र में वितरित किया जाएगा । विफा महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष संतोष पारीक ने सभी का आभार प्रकट किया । प्रदेश महामंत्री दिनेश ओझा के अनुसार कार्यक्रम को सफल बनाने में छोटूलाल चुरा,सीमा पारीक,मोहम्मद साबिर,सदमा रियाज,मनीराम,बाबूलाल,मुकेश,सलमान असरफ का विशेष सहयोग रहा ।
राजकुमार व्यास ने बताया कि आयुर्वेद काढ़ा का सेवन इस क्षेत्र के लगभग 1500 सौ लोगो ने किया साथ काढ़े का सेवन कैसे किया जाए वितरण के साथ घर घर समझाया गया ।


Share This News