Thar पोस्ट न्यूज। राजस्थान में मौसम विभाग ने 22 जिलों भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें से 7 जिलों में तो मेघगर्जन और व्रजपात के साथ अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। सरकार ने ऐसे में आज 7 जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार एक सप्ताह तक राजस्थान में भारी बारिश व सामान्य वारिश की संभावना बनी हुई है।
प्रदेश में भारी बारिश के अलर्ट के चलते आज सात जिलों में स्कूलों की छुट्टी है। जिला कलेक्टरों के आदेश के मुताबिक जयपुर, जयपुर ग्रामीण, दौसा, करौली, सवाईमाधोपुर, गंगापुरसिटी और भतरपुर में आज कक्षा पहली से 12वीं तक सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है।