ताजा खबरे
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली ज्योति ने राजस्थान के बॉर्डर में भी बिताया था समय!निर्जला एकादशी का व्रत दो दिन रखा जाएगा! यह है व्रत विधि17 लाख का सोना चुराने वाला चोर गिरफ्तारमंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के साथ भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री सभास्थल का लिया जायजाऑपेरशन सिंदूर की सफलता व पीएम नरेंद्र मोदी की बीकानेर यात्रा की जानकारी दी, लूणकरणसर में सभाएंबीकानेर के यातायात रूट में बदलाव, पीएम नरेंद्र मोदी का बीकानेर दौरा, ये मार्ग रहेंगे बन्दप्रधानमंत्री 22 मई को राजस्थान का दौरा करेंगे, करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की देंगे सौगातजम्मू कश्मीर में पर्यटन की कमर टूटी, सैलानियों की आवक बन्दभीषण गर्मी : राजस्थान में बीकानेर समेत इन जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारीअंक ज्योतिष : इन कार्यों में अधिक सफल रहते है मूलांक 2 के लोग
IMG 20250520 135711 भीषण गर्मी : राजस्थान में बीकानेर समेत इन जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। भीषण गर्मी आने वाले दिनों में हालात पस्त कर देगी। मौसम विभाग के मुताबिक़ सूबे के श्रीगंगानगर में मंगलवार से लेकर 23 मई तक हीटवेव चलने और अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज होने की आशंका जताई है। बीकानेर में 26 मई तक हीटवेव चलने व दिन में पारा 46 डिग्री तक रहने की चेतावनी दी गई है। चूरू में 24 मई तक हीटवेव चलने और तापमान 45 डिग्री तक पारा रहने का अलर्ट जारी हुआ है।

कोटा में मंगलवार को हीटवेव चलने व पारा 44 डिग्री सेल्सियस रहने की आशंका है। जोधपुर में 22 से 25 मई तक हीटवेव चलने और दिन में पारा 44 डिग्री तक दर्ज होने की आशंका है। उदयपुर में भीषण गर्मी से 25 मई तक आंशिक राहत मिलने और अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक रहने की संभावना है। हीट वेव को देखते हुए आमजन से इससे बचने की अपील की जाती है। दोपहर 12 से 4 बजे तक अनावश्यक धूप में ना निकले। अपने आफिस या घर मे रहकर कार्य करें। बार बार पानी पीते रहे। अधिक वसायुक्त भोजन न करें।


Share This News