ताजा खबरे
बिजली बंद रहेगीपीबीएम अस्पताल के ईएनटी विभाग ने मनाया विश्व श्रवण दिवस, बीकानेर की अन्य खबरेंविधायक व्यास ने विधानसभा में रखी मांग: बीकानेर में स्थापित हो फूड टेस्टिंग लैबखाद्य मंत्री के प्रयासों से लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के लिए दो जीएसएस स्वीकृतबीकानेर थिएटर फेस्टिवल : संभागीय आयुक्त डॉ.रवि कुमार सुरपुर ने जारी किया नाटकों का शेड्यूलबीकानेर में 1160 किलो मावा नष्ट करवाया, विभागीय कार्रवाई से हड़कंपनिशुल्क घुटना दर्द निवारण शिविर मंगलवार 4 मार्च कोबीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष राठी ने भेजा पत्रहोली से पहले मिलावटखोरों के विरुद्ध चलेगा ‘शुद्ध आहार-मिलावट पर वार’ का विशेष अभियानपीबीएम सहित सभी सरकारी डिस्पेंसरी के खराब पड़े कूलर होंगे रिपेयर, बीकानेर फाइबर कूलर एसोसिएशन की पहल
IMG 20220820 094133 21 विश्व ह्रदय दिवस पर विशेष शिविर गुरुवार को Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar post न्यूज बीकानेर। एस डी एम राजकीय जिला चिकित्सालय में जिला एनसीडी इकाई एवं जिला चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में गुरूवार  को विश्व हृदय दिवस के अवसर पर निःशुल्क स्क्रीनिंग तथा आईईसी करने हेतु विशेष कैम्प का आयोजन किया जायेगा।

कार्यवाहक अधीक्षक डॉ. हिमांशु दाधीच ने बताया कि स्वस्थ जीवन शैली अपनाने से हृदय रोग से होने वाली मृत्यु को काफी कम किया जा सकता है। आमजन को हृदय रोग से बचाव की जानकारी व जागरूकता बढाने के उद्देश्य से यह शिविर आयोजित किया जाएगा।
एन सी डी शिविर प्रभारी डॉ. संजय खत्री ने बताया गया कि शिविर में हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, मधुमेह से संबंधित बचाव की जानकारी एवं स्वस्थ जीवनशैली हेतु स्क्रीनिंग कैम्प में विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा रोगियों की जांच की जायेगी और गैर संचारी रोगों की जानकारी एवं आवश्यक उपचार उपलब्ध कराया जाएगा।
डॉ. अनीता सिंह, डॉ राजश्री चालिया, डॉ. इशीका वशिष्ठ, डॉ. इन्दु दायमा, चिकित्सा अधिकारी डॉ हिमांशु दाधीच, डॉ. रश्मि जैन एवं अन्य चिकित्सक शिविर में अपनी सेवाएं देंगे। शिविर में सामान्य पुरुष एवं महिलाओं के कैंसर संबंधित स्क्रीनिंग भी की जायेगी एवं आवश्यक बचाव एवं उपचार के संबंध में जानकारी दी जाएगी।
शिविर में जिला एनसीडी इकाई से इंद्रजीत ढाका, डीपीसी एनसीडी पुनित रंगा, एफसीएलओ उमेश पुरोहित, गिरधर गोपाल किराडू आदि  कैम्प में सहयोग प्रदान करेंगे एवं आई.ई.सी मैटिरियल का प्रचार / प्रसार आम जनता में किया जायेगा।


Share This News