Thar पोस्ट। विश्व मे कोरोना महामारी के बाद हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों के बारे में चिकित्सा विशेषज्ञों ने चिंता जताई है। उन्होंने महामारी और इस खतरनाक प्रवृत्ति के बीच एक संभावित संबंध को जिम्मेवार बताया है। चिकित्सकों का कहना है कि तनावपूर्ण लाइफस्टाइल के कारण हाई ब्लड प्रेशर युवाओं में बढ़ रहा है। खराब जीवन शेली व महामारी के शुरुआती महीनों में इकट्ठा किए गए डाटा से पता चलता है कि कोरोना वायरस से संक्रमण के बाद दिल से जुड़ी परेशानियों में बढ़ोतरी हुई है। इसके कारण हर्ट फेलियर, मायोकार्डियल डैमेज, एरिथमियास और एक्यूट कोरोनेरी सिंड्रोम जैसी बीमारियां बढ़ने लगी हैं।इसे पोस्ट कोविड इफेक्ट्स के तौर पर देखा जा रहा है। महिलाओं में गर्भपात के मामले भी बढ़े है। जानकारों के मुताबिक कोविड-19 एंडोथीलियम को प्रभावित करता है इससे प्लेसेंटा को नुक़सान पहुंच सकता है और गर्भपात हो जाता है. यहां तक कि कोविड-19 के कारण गर्भवती महिलाओं में रक्तवाहिकाओं में हुई क्षित उन मामलों से मेल खाती है जिनमें ब्लड प्रेशर में असंतुलन के कारण रक्तवाहिकाओं को नुक़सान और गर्भपात होता है। देश मे अनेक ऐसे वीडियो वायरल हुए है जिनमे व्यक्ति चलते चलते जमीन पर गिर जाता है। इनमे रसूखदार सेलिब्रिटी भी शामिल है।
- 46 साल के कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार को हार्ट अटैक.
- 41 साल के टीवी अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला को हार्ट अटैक.
- 59 साल के कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की जिम में कसरत करते हार्ट अटैक.
- जम्मू-कश्मीर में 21 साल का एक लड़का नाचते हुए मंच पर गिरा. उसे हार्ट अटैक आया था और उसकी मौत हो गई.
- मुंबई में गरबा खेलते हुए एक 35 साल के शख़्स की हार्ट अटैक से मौत हो गई.
- पिछले हफ़्ते 33 साल के एक जिम ट्रेनर बैठे-बैठे बेहोश हो गए. उनकी हार्ट अटैक आने से मौत हो गई.
हार्ट अटैक को कोरोना महामारी के प्रभाव के रूप में देख रहे हैं.इस समय भारत में कोरोना संक्रमण के मामले तो काफ़ी कम हो गए हैं लेकिन इसके दूरगामी प्रभावों को लेकर डॉक्टर पहले भी आगाह करते रहे है। इसलिए नियमित भ्रमण, एक्सरसाइज, स्वास्थ्य जांच, सहज जीवन शैली की सलाह दी जाती है।