ताजा खबरे
देश: विदेश की प्रमुख खबरेंविधायक व्यास ने दिखाई संवेदनशीलता, घायल युवतियों को हॉस्पिटल पहुंचायामौसम फिर बदलेगा रंग, विभाग ने कही ये बातजिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफर
IMG 20240910 WA0285 शहर अध्यक्ष गहलोत का जन्मदिवस मनाया Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व विधानसभा से प्रत्याशी श्री यशपाल गहलोत के जन्मदिवस पर कांग्रेस जनों ने स्टेशन रोड होटल अम्बरवाला में कार्यक्रम रखा। संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया कि इस अवसर पर बीकानेर की मोतीपाक से केक बनवाया गया और जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत को शाल साफा पुष्पहार से स्वागत कर जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया उपस्थित सभी कांग्रेस जनों ने जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत के स्वस्थ, दीर्घायु, और सफल जीवन की मंगलकामना करते हुए शुभकामनाए अर्पित की। धर्मपत्नी पूर्व पार्षद श्रीमती प्रेमलता गहलोत का भी स्वागत अभिनंदन किया गया

जिला महासचिव रवि पुरोहित ने बताया इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नरसिंहदास व्यास, प्रेमरतन जोशी उर्फ पट्टू जी, प्रदेश महासचिव जिया उर रहमान आरिफ प्रदेश महासचिव गजेंद्र सिंह सांखला पार्षद पारस मारू, उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास, ललित तेजस्वी, ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढा, ब्लॉक अध्यक्ष जाकिर नागौरी, महासचिव अनिल कल्ला, डॉ.पी.के.सरीन, राहुल जादूसंगत, संजय आचार्य,आनंद जोशी, मनोज किराड, शिव गहलोत, जहुर्दीन नायक (जेडीभाई), इकबाल मालवान धनसुख आचार्य, मनोज चौधरी, एजाज पठान, योगेश गहलोत जयदीप सिंह जावा, देवकीनंदन व्यास, महिला नेत्री मंजुदेवी गोस्वामी मुमताज शेख, पुष्पा धवल, सुनील चावरिया,प्रवक्ता अनिल सारडा, छोटू सुथार, अभिजीत पंवार, कुलदीप भोजक, चिराग गहलोत, सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे

प्रवक्ता अनिल सारडा ने बताया आज जन्मदिवस के अवसर पर सुबह गौशाला में पूजन और हरा चारा डाला गया


Share This News