ताजा खबरे
IMG 20240815 104237 15 अगस्त को रिलीज हुई यह ऐतिहासिक फ़िल्म, खाली हॉल देख निर्माता निर्देशक थे सकते में! बाद में बना इतिहास Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। 15 अगस्त के दिन भारतीय सिनेमा के लिए भी खास है। इसी दिन 1975 को शोले प्रदर्शित हुई। लेकिन बड़े बजट में बनी फिल्म को देखने शुरू में दर्शक नही आए। निर्माता निर्देशक भी परेशान हो गए। 1975 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इस फिल्म को रिलीज के 2 दिनों तक दर्शक नसीब नहीं हुए। सुपर फ्लॉप का खतरा मंडराने लगा था।

फिल्म के रिलीज होने के बाद निर्माता और निर्देशक के साथ फिल्म के राइटर्स बड़ी चिंता में थे। हालांकि, दो दिन के बाद कुछ ऐसा हुआ और ‘शोले’ एक ऐतिहासिक फिल्म बन गई। निर्देशक ने बताया कि 49 साल पहले आज ही के दिन वो फिल्म रिलीज हुई, जिसके गानों से लेकर डायलॉग लोगों के दिमाग पर ऐसे छा गए कि वो अपने बातों में उन्हें इस्तेमाल करने लगे.

‘शोले’. फिल्म में ‘मौसी हो’ या ‘गब्बर’, ‘ठाकुर’ हो ‘जय-वीरू’ की जोड़ी, ‘बसंती’ हो या उनकी ‘धन्नो’ आज सालों बाद भी ये किरदार लोगों के दिलों पर राज करते हैं। केबीसी के मंच पर निर्देशक रमेश सिप्पी ने हेमा मालिनी को बताया कि फिल्म की ओपनिंग बेहद खराब गई है और लोगों का रिस्पांस नहीं मिल रहा है

शो में अमिताभ बच्चन ने आगे बताया कि रमेश सिप्पी सलीम जावेद के साथ हमारे घर पर पहुंचे. उन्होंने घर आकर विचार किया कि फिल्म में विधवा बनीं जया बच्चन के दोबारा विवाह की स्क्रिप्ट को शायद लोगों ने पसंद नहीं किया. इतना ही नहीं प्लान हुई कि फिल्म में थोड़ा बदलाव किया जाएगा और अमिताभ बच्चन को दोबारा जीवित कर दिया जाएगा। टीम ने निर्णय किया कि शनिवार को नया सीन शूट कर रविवार को उसे थिएटरों में उतार दिया जाएगा. सारी बातें तय हो गईं थी सभी घर से जाने लगे थे, तभी रमेश सिप्पी रुके और बोले फिल्म लगे अभी 1 दिन ही हुआ है, 2 दिन रुककर दर्शकों का रिस्पांस देखना चाहिए लेकिन रविवार आते ही फिल्म ने नया इतिहास रच डाला था. पूरे देश के हर दर्शक की जुबान पर सिर्फ ‘शोले’ की ही चर्चा थी. सोमवार तक फिल्म ने कलेक्शन के रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए थे और ‘शोले’ हिंदी सिनेमा की कल्ट फिल्म बन गई और एक नया इतिहास बन गया।


Share This News