Thar पोस्ट, न्यूज। कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत एक बार फिर चिंताजनक हो गई है। ताज़ा अपडेट के अनुसार अब 24 घंटे अहम है। रिपोर्टेस के मुताबिक एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने राजू श्रीवास्तव की हालत के बारे में ताजा जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कॉमेडियन की हालत क्रिटिकल है और वो आईसीयू में हैं। इतना ही नहीं रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि फिलहाल उनकी हालत में कोई सुधार नहीं देखने को मिला है।