ताजा खबरे
arun 1 हिंदी फिल्मों के इस अभिनेता का निधन, अमिताभ बच्चन सहित दिग्गज के साथ आये थे नज़र Bikaner Local News Portal मुंबई
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर व टीवी कलाकार अरुण बाली का 79 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने मुंबई में अंतिम सांस ली। बता दें  वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। प्रमुख फिल्मों व धारावाहिकों में उन्होंने गहरी छाप छोड़ी।

अरुण बाली लंबे समय से बीमार चल रहे थ। कुछ महीने पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था। अरुण बाली एक दुर्लभ बीमारी Myasthenia Gravis से जूझ रहे थे। ये एक ऑटोइम्यून बीमारी है। जो नर्व्स और मसल्स के बीच कम्युनिकेशन फेलियर की वजह से होती है।

इन फिल्मों में आए नजर

अरुण बाली ने राजू बन गया जेंटलमैन, फूल और अंगारे,केदारनाथ खलानयक, थ्री इडियट्स, संजू और पानीपत समेत कई फिल्मों में शानदार अभिनय किया है। इसके अलावा उन्होंने टीवी शो ‘बाबुल की दुआएं लेती जा’ सहित अन्य धारावाहिकों में शानदार काम किया है। 


Share This News