Thar पोस्ट न्यूज। सामाजिक बदलाव तेजी हो रहे है। अब तलाक सामान्य बात कही जाने लगी है। हर व्यक्ति अपने दायरे में सिमट रहा। महिलाओं ने अपनी प्राथमिकताएं शैली बदल ली है। बिहार के गया जिले से पत्नी की बेवफाई से जुड़ी एक खबर सामने आई है। जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर पंचायत के भुजौल गांव निवासी मिथिलेश कुमार की शादी झारखंड के हंटरगंज की प्रीति कुमारी के साथ 2017 में हुई थी। शादी के बाद दोनों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था। शादी के बाद एक बच्चा भी हुआ, जिसकी उम्र अभी 6 साल है।
जानकारी के अनुसार दोनों की शादीशुदा जिंदगी अच्छे से गुजर रही थी। इस बीच, पत्नी प्रीति कुमारी की 2021 में बीएमपी में नौकरी लग गई और उसकी पोस्टिंग गया बीएमपी में हुई। नौकरी लगने के बाद प्रीति अपने पति से धीरे-धीरे दूरी बढ़ाने लगी। पहले फोन उठाना बंद कर दिया। पति मिथिलेश कुमार ने गया एसएसपी को लिखित आवेदन देकर गुहार लगाई है। मिथलेश ने बताया है कि उसकी पत्नी उसके पास नहीं आ रही है। वह अपनी पत्नी के साथ रहना चाहता है, लेकिन वह उससे मिलना भी नहीं चाहती है।
मिथिलेश ने आवेदन में बताया है कि उसकी पत्नी बीएमपी बोधगया में तैनात है। वह काफी मेहनत मजदूरी कर अपनी पत्नी को पढ़ाया और नौकरी लगने तक साथ दिया, लेकिन वह नौकरी लगते ही उससे मिलना नहीं चाहती है और अब वह पति को छोड़कर रहना चाहती है। यहां तक कि अपने बच्चे से भी मिलने नहीं देती है। वहीं, बोधगया बीएमपी में तैनात महिला सिपाही प्रीति कुमारी का कहना है कि वह अपने पति से तंग आ गई है। एटीएम कार्ड को छीनकर पैसे निकाल लिया करता था। दहेज के लिए भी टॉर्चर किया जाता रहा। मैं विभाग में इसकी लिखित शिकायत देकर अवगत करा चुकी हूं। अब मैं इनके साथ नहीं रहना चाहती।