ताजा खबरे
IMG 20220706 104443 राजस्थान : ऑनलाइन ठगी का गिरोह पकड़ा, 25 की-बोर्ड व उपकरण जब्त Bikaner Local News Portal जोधपुर
Share This News

Thar पोस्ट। जोधपुर में शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने सरस डेयरी के पास साइबर पार्क में मनोहर बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर एक फ्लैट में संचालित कॉल सेंटर में दबिश देकर एक कंपनी के कॉल हैक कर रिफंड का झांसा देकर कनाडा और यूएसए के लोगों से साइबर ठगी करने वाले गिरोह के 8 शातिरों को गिरफ्तार 22 हेड फोन, लेपटॉप चार्जर, तीन राउटर केबल, तीन नेट कनेक्टर, कई मोबाइल, 30 माउस व 25 की-बोर्ड आदि जब्त किए हैं।

हालांकि इस गिरोह का सरगना फरार होने में सफल रहा। इस बारे में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कॉल सेंटर में दबिश दी, इस दौरान आठ युवक लेपटॉप के सामने बैठकर विदेशी भाषा में कनाडा व यूएसए के लोगों से बात कर रहे थे। जो गिफ्ट कार्ड के माध्यम से रिफंडड दिलाने का झांसा देकर डॉलर ऐंठने में जुटे हुए थे

ये था ठगी का तरीका: इस कॉल सेंटर में आरोपी डाटा चुराकर कनाडा व यूएसए के मोबाइल नम्बर हासिल करते थे। फिर विदेशी कम्पनी के सर्वर के माध्यम से उन नम्बर पर एसएमएस या वॉइस मैसेज करते थे। खुद को कंपनी का अधिकारी बताते थे। अंग्रेजी में संदेश लिखते कि उनके नाम से यह ऑर्डर गलत है, इसलिए उन्हें 349 का भुगतान करना होगा। अगर वे भुगतान नहीं करेंगे तो खाते से काट लिए जाएंगे।

यह कॉल मुख्य आरोपी पार्थ को फॉरवर्ड कर देते थे। जो वॉलमार्ट गिफ्ट कार्ड, एप्पल गिफ्ट कार्ड व सेफोरा गिफ्ट कार्ड के रूप में भुगतान लेता था। डॉलर में पैमेंट हासिल कर रुपए में कन्वर्ट कर ठगी कर लेता था। हवाला से ठगी की राशि हासिल करता था और बाकी साथियों को बांट देता था। अहमदाबाद में मणीनगर निवासी पार्थ के पकड़े जाने पर ही सामने आ पाएगा कि अब तक कितने लोगों से ठगी की गई है।


Share This News