Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर स्थित पूगल रोड़ बीकानेर स्थित फल सब्जी मंडी रविवार 24 मार्च 2024 को खुली रहेगी और होली (धुलंडी) होने के कारण 25 मार्च 2024 सोमवार को पूर्णता अवकाश रहेगा । इस बारे में फल सब्जी मंडी एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद मिढ़ा ने बताया कि सोमवार , 25 मार्च 2024 को होली होने के कारण फल सब्जी विक्रेताओं और उपभोक्ता को असुविधा नहीं हो इसलिए फल सब्जी मंडी रविवार 24 मार्च 2024 को खोलकर सोमवार 25 मार्च 2024 को अवकाश रखने का निर्णय लिया गया है।
मंडी का कारोबार रविवार को नियमित रूप से जारी रहेगा और सोमवार 25 मार्च 2024 को सब्ज़ी मंडी पूगल रोड का पूर्णता अवकाश रहेगा।