ताजा खबरे
IMG 20250119 WA0014 scaled निशुल्क जांच शिविर 22 को द्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर पर Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। शहर के मुरलीधर कॉलोनी रोड़ पर विवेक बाल मंदिर स्कूल के पास स्थित द्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर 22 जनवरी को अपना एक वर्ष पूरा करने जा रहा है। इसको यादगार बनाने के लिये सेन्टर की ओर से नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया है। जिसके पोस्टर का विमोचन सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक हरिशंकर आचार्य, समाजसेवी दानवीर सिंह भाटी, नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी, पूर्व सीएमएचओ डॉ मो अबरार पंवार, डॉ राहुल हर्ष, बीकानेर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा, डॉ शशांक व्यास, डॉ रमाकांत बिस्सा, महेन्द्र व्यास, युवा क्रिकेटर राजकुमार जोशी ने किया। शिविर के मीडिया प्रभारी हर्षित बिस्सा ने बताया कि सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक सीबीसी, कोलेस्ट्रॉल एवं ब्लड शुगर फास्टिंग सहित कुल 8 प्रकार की निशुल्क जांच की जाएगी। जिसका पंजीयन सेन्टर पर करवा सकते है। उन्होंने बताया कि शिविर में पत्रकारों के लिये विशेष व्यवस्था की गई है। इस मौके पर राहुल व्यास, प्रशांत व्यास, गौरव जोशी, हर्षित बिस्सा भी मौजूद रहे।


Share This News