ताजा खबरे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 11 मीडियाकर्मी और पुलिस कर्मी के लिए यहाँ नि शुल्क जांच Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। ई.एल.डी. डायग्नोस्टिक (इमरजेंसी लैब एंड डायग्नोस्टिक)ने एक पहल की है।पी.बी.एम.अस्पताल के सामने,एक्स-रे गली स्थित प्राइवेट लैब ई. एल.डी. डायगनोस्टिक सेंटर के संचालक अनिल कुमार पुनिया ने बताया कि हमारी लैब का उद्देश्य कमाई करना नही जन सेवा करना है।पुनिया ने बताया कि पी.बी.एम.अस्पताल के अंदर होने वाली हार्मोन्स व अन्य जांचे जैसे विटामिन बगैरा जिनका शुल्क govt द्वारा लिया जाता है।वो कहि गरीब मरीजो के लिए भारी पड़ रहा है।जैसे थॉयरोइड की जांच का 525 रुपये गोवर्नमेंट ने मरीज से लेना तय किया है।इतना चार्ज एक आम गरीब मरीज नही दे पाता है।और इस कारण से उस मरीज का सही से इलाज भी नही हो पाता है।पुनिया ने बताया कि ये सब स्थिति देखकर हमने निर्णय लिया है की ये सब ऐसी जांचे जो निःशुल्क नही हो।जिनका चार्ज अधिक ज्यादा वसूल किया जा रहा हो।ऐसे जांच हम आधे से भी कम दाम में गरीब मरीज को उपलब्ध करवाएंगे।साथ ही ऐसे गरीब मरीज जिनकी स्थिति बिल्कुल भी दयनीय हो ऐसे गरीब मरीजो की जांच हमारी लैब निःशुल्क करेगी।ऐसे मरीजो का डॉक्टर हमे निर्धारण करके बताएंगे।पूर्व में भी हमने जरूरतमंद गरीब लोगों के लिए ये स्कीम लागू कर रखी है।इससे पहले लॉक डाउन के दौरान जब सारे लैब्स और प्राइवेट अस्पताल बंद रहे थे,उस समय हमारी लैब के स्टाफ ने अपनी 24 घंटे सेवा देकर हमने सारी जांचे घर घर जाकर निःशुल्क की है। साथ ही लॉक डाउन के बाद कोरोना योद्धाओ के लिए सारी जांचे जो हमारी लैब में होती हो निःशुल्क करेंगे।जैसे पुलिस कर्मी,मीडिया कर्मी,सफाई कर्मी,स्वास्थ्य कर्मी,सेना के लिए हमारे पास होने वाली जांचे निःशुल्क की जाएगी,इनसे कोई सर्विस चार्ज नही लिया जाएगा।


Share This News