ताजा खबरे
गर्मी की वायरल होती खबर पर मौसम विज्ञानियों ने कही ये बातनिःशुल्क प्रशिक्षण शिविर 18।मई से 19 जूनविप्र फाउंडेशन द्वारा बीकानेर में कॅरियर काउंसलिंग कार्यक्रम में 500 से अधिक विद्यार्थियों और अभिभावकों की भागीदारीबीकानेर प्रेस क्लब के चुनाव, खुशाल अध्यक्ष, विशाल महासचिव, गिरिराज कोषाध्यक्ष, ग्रामीण पत्रकारों ने बदले समीकरण!प्रधानमंत्री की प्रस्तावित बीकानेर यात्रा के मद्देनजर जिला कलक्टर ने ली बैठक, कर्मचारियों को मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देशबिजली बंद रहेगी, 2 घण्टे तक बाधापर्यटन : विदेशों तक राजस्थानी तेरह ताली नृत्य की धूमबीकानेर : नहाते समय महिला का अश्लील वीडियो बनाया, मामला दर्जबीकानेर प्रेस क्लब चुनाव प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, 1 बजे तक 105 वोट गिरेHeadlines News, देश-दुनिया की खास खबरों पर एक नज़र
IMG 20250518 WA0032 निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर 18।मई से 19 जून Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। पंडित बाबूलाल शास्त्री ज्योतिष बोध संस्थान के तत्वाधान में रधुनाथसर कुंआ स्थित रघुनाथ जी मंदिर परिसर में दिनांक 18 मई से 19 जून तक ज्योतिष , दिव्य विष्णु सहस्रनाम एवम गोपाल सहस्त्रनाम का निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर लगाया जा रहा है ।

शिविर का शुभारम्भ श्री श्रीधरानन्द सरस्वती जी महाराज अधिष्ठाता श्री करपात्री संस्कृत वेद विद्यालय योगी श्री शिवसत्यनाथ जी महाराज अधिष्ठाता नवलेश्वर मठ बीकानेर और डॉ. गोपाल नारायण व्यास भागवताचार्य व पं. राजेन्द्र व्यास “मम्मू महाराज” द्वारा के कर कमलों से हुआ।

शिविर के संयोजक पंडित राजेन्द्र किराड़ू ने बताया कि दीप प्रज्वलित करके किया गया। किराड़ू ने बताया कि ज्योतिष के लिए ज्योतिषाचार्य पण्डित विमल किराड़ू और दिव्य विष्णु सहस्रनाम और गोपाल सहस्त्रनाम के लिए पण्डित प्रह्लाद व्यास प्रशिक्षण देंगे। इस अवसर पर श्री धरानंद जी महाराज ने कहा बाबुलाल शास्त्री बोध संस्थान द्वारा आयोजित शिविर भगवत प्राप्ति का उचित साधन है संसार में अग्रण्य ब्राह्मण है ब्राह्मण धर्म का मार्ग प्रशस्त करते है बाल्यावस्था से ही ब्राह्मण बालक को उपनयन संस्कार के बाद संध्योपासन करें और श्री सत्यनाथ महाराज आशीर्वचन स्वरूप कहा कि ब्राह्मण का धर्म सन्ध्या , शिखा का महत्व सन्ध्या वंदन के समय भस्म धारण करता , स्नान , दान , जप , हवन , तर्पण इत्यादि कार्यो में रहे…..इस अवसर पर संस्था के पं मुरलीधर पुरोहित , पं. विमल किराड़ू , पं. श्रीलाल किराड़ू , पं .नारायण दत्त किराड़ू , पं. मिलन पुरोहित , पं. अशोक बिस्सा , पं.मदनगोपाल व्यास , पं. उमेश किराड़ू , पं. आशाराम किराड़ू , रामकिशन पुरोहित , श्याम व्यास , पं. हिमांशु किराड़ू , भवानीशंकर व्यास , सौरभ किराड़ू , गोर्वधन किराड़ू आदि ने कार्यक्रम में उपस्थिति दी।


Share This News