Thar पोस्ट न्यूज अजमेर। महिला के साथ करोड़ों की ठगी करने वाला कथित तांत्रिक चढ़ा पुलिस के हत्थे। 160 ग्राम सोने के आभूषण व सिक्के पुलिस ने किए बरामद, जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने किया मामले का खुलासा। एसपी के अनुसार मोबाइल गेमिंग एप मे लगाई पीड़ित महिला की रकम, जल्द करोड़पति बनने की चाह में की ठगी की वारदात, तारागढ़ निवासी मशीयत खान को क्लॉक टावर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार। नवाब का बेड़ा निवासी महिला पायल गुरनानी ने बीते दिनों क्लॉक टॉवर थाने में दर्ज कराया था मामला।