ताजा खबरे
17 47 48 IMG 20201222 WA0004 देशभर में की ठगी, बीकानेर में कोटगेट पुलिस ने गिरफ्त में लिया Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। बीकानेर, कम दर पर गाड़ी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले शातिर ठग को कोटगेट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डीवाईएसपी धरम पूनिया ने बताया कि अजमेर की पीसांगन तहसील के गोला निवासी संतोष सिंह (35) पुत्र त्रिलोकनाथ राजपुरोहित को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को मंगलवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। प्राथमिक जांच के बाद आरोपी को दबोचने के लिएं हैडकांस्टेबल हरीराम मीणा, कांस्टेबल ताराचंद व कांस्टेबल आईदान की टीम को दिल्ली भेजा गया। साइबर सेल के कांस्टेबल दिलीपसिंह की मदद से आरोपी की लोकेशन पता करते रहे लेकिन आरोपी बार-बार अपनी लोकेशन बदलता रहता। ऐसे में पुलिस को यूपी, दिल्ली व जयपुर के चक्कर निकालने पड़े। बाद में टीम ने नोएडा में डेरा डाला। आखिरकार साइबर सेल के कांस्टेबल दिलीप की मदद से आरोपी को पकड़ लिया गया।
डीवाईएसपी पूनिया ने बताया कि आरोपी शातिर ठग है। वह लोगों को नई व पुरानी गाडिय़ां सस्ती कीमत पर दिलाने का झांसा देकर फंसाता और बाद में उनसे लाखों रुपए हड़प कर लेता है। आरोपी ने देश के विभिन्न राज्यों में इस तरह से कई लोगों के साथ ठगी की है। रिमांड के दौरान आरोपी से और भी ठगी की वारदातें खुलने की संभावना है।
पवनपुरी निवासी परिवादी संदीप पुत्र किरण राठौड़ ने 12 दिसंबर को कोटगेट थाने में आरोपी अजमेर के गोला हाल नोएडा के दो ग्लैक्सी उत्तर गौतम नगर टावर ए फ्लैट नंबर 306 निवासी संतोष सिंह राजपुरोहित ने खिलाफ मामला दर्ज कराया। उसने बताया कि आरोपी ने 14 मार्च को मुंबई में स्कोर्पियो 11 डीएसएल दिखाई जो उसे पसंद आ गई। गाड़ी बुक कराने के नाम पर आरोपी ने कुछ रुपए मांगे। इस प्रकार आरोपी ने कभी इंश्योरेंस के नाम पर तो कभी डॉक्यूमेंट तैया करवाने के नाम पर कुल 12 लाख रुपए हड़प कर लिए और गाड़ी भी नहीं दिलवाई।


Share This News