Thar पोस्ट न्यूज, बीकानेर। ऑल इंडिया रिटायर्ड बैंक एम्पलाइज एसोसियेशन से सम्बद्ध बीकानेर यूनिट की कार्यकारिणी और विशेष आमंत्रित सदस्यों की महत्ती बैठक शिव मंदिर परिसर में अध्यक्ष एस पी सोबती की अध्यक्षता में आयोजित की गई । संगठन के आर के शर्मा ने बताया कि बैठक 10 नवम्बर को संगठन के स्थापना दिवस के अवसर पर एसोसियेशन की साधारण सभा का आयोजन रोटरी क्लब में किया जाएगा ।
महासचिव के आर उपाध्याय ने बताया कि इस अवसर पर कार्यकारिणी का गठन भी किया जाएगा तथा दीपावली स्नेह मिलन समारोह सह वरिष्ठ सदस्य सम्मान समोराह भी आयोजित किया जाएगा । संयुक्त सचिव आर के श्रीमाली ने बताया कि प्रातः 10.45 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगें तथा सचिव प्रतिवेदन सहित सेवानिवृत बैंकर्स की हितकारी योजनाओं के बारे में भी बताया जाएगा ।
बैठक में एस पी सोबती, महासचिव के आर उपाध्याय, संयुक्त सचिव आर के श्रीमाली, एस एस जोशी, नलिन सारवाल, सैयद मुश्ताक अली, डी एल भटेजा, रामेश्वर लाल सुथार, भूदेव शर्मा, माणक सुथार व आर के शर्मा ने विचार व्यक्त किये।