ताजा खबरे
बीकानेर :10 रुपए का सिक्का डालने से निकलेगा कपड़े का थैलामहाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन की आंधी, झारखंड में जेएमएम, राजस्थान में टक्करराजस्थान : जिंदा व्यक्ति का पोस्टमार्टम किया, डीप फ़ीज़र में रखा, फिर चलने लगी सांसेंडॉ. नीरज के पवन आज बीकानेर में, बीकानेर संभाग में कार्यों का निरीक्षण करेंगेराजस्थान चुनाव : फलौदी सट्टा बाजार का आंकलन, इस दल की जीतराजस्थान और इटली के सांस्कृतिक एवं साहित्यिक सेतु थे तेस्सीतोरी*दो दिवसीय ‘ओळू समारोह’ का आगाजशिक्षक नेता की बाइक को टक्कर मारने वाला पुलिस गिरफ्त मेंबीकानेर: महिला ने दिखाए हाथ, विवाह समारोह से गहनों व रूपयों से भरा बैग लेकर फरारयुवती का इंस्टाग्राम एकाउंट हैक कर फ़ोटो वीडियो वायरल करने की धमकी दी
IMG 20241014 WA0189 कला मर्मज्ञ दामोदर तंवर को श्रीमती कमला रंगा सृजन सेवा सम्मान Bikaner Local News Portal साहित्य
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। प्रज्ञालय संस्थान एवं श्रीमती कमला-लक्ष्मीनारायण रंगा ट्रस्ट द्वारा अपनी विभिन्न कलानुशासनों की प्रतिभाओं का सम्मान करने की समृद्ध सम्मान परंपरा के तहत नत्थूसर गेट बाहर स्थित लक्ष्मीनारायण रंगा सृजन- सदन में कला मर्मज्ञ दामोदर तंवर का सम्मान हुआ। उन्हें श्रीमती कमला रंगा सृजन सेवा सम्मान 2024 अर्पित किया गया।


यह समारोह संस्कृतिकर्मी शंकरलाल तिवाड़ी की अध्यक्षता में संस्कृतिकर्मी एवं वित्तीय विशेषज्ञ भैरूरतन छंगाणी के विशिष्ट आतिथ्य के साथ वरिष्ठ साहित्यकार कमल रंगा एवं लोक कलाकार मदन गोपाल व्यास ‘जैरी’ के सानिध्य में हुआ।


अध्यक्षता करते हुए शंकरलाल तिवाड़ी ने बताया कि दामोदर तंवर बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी है, क्योंकि वे संगीत, नृत्य, गायन, वादन के साथ-साथ पाग- साफा, पगड़ी कला के भी विशेषज्ञ है।


समारोह के विशिष्ट अतिथि भैरूरतन छंगाणी ने कहा कि दामोदर तंवर बीकानेर के लाडले सपूत और सांस्कृतिक दूत के रूप में प्रदेश और देश में बीकानेर की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा को नए आयाम देने में सफल हुए है।
कमल रंगा ने कहा कि दामोदर तंवर नगर की ऐसी प्रतिभा है, जिसके पास हमारे पारम्परिक एवं देशी और सम्पूर्ण भारतीय वादन और गायन परंपरा के इनस्ट्रूमेंट की एक सम्पूर्ण लाइब्रेरी है।

लोककलाकार मदन जैरी ने कहा कि दामोदर तंवर युवा पीढ़ी को इस कला से प्रशिक्षित कर रहे है। यह अपने आप में महत्वपूर्ण है।
दामोदर तंवर को सम्मान स्वरूप माला, अर्पणा, शॉल, साफा, प्रतीक चिह्न एवं सम्मान-पत्र अतिथियों द्वारा अर्पित किया गया। अपने सम्मान के प्रति उत्तर में दामोदर तंवर ने कहा कि मेरे को अपने नगर की प्रतिष्ठित संस्थाओं से सम्मान मिलना महत्वपूर्ण है। जिसके लिए मैं उनका आभारी हूं, साथ ही यह सम्मान मुझे और अधिक करने की चुनौती देता है।
प्रारंभ में सभी का स्वागत संस्था के सचिव राजेश रंगा ने करते हुए कहा कि संस्था एवं ट्रस्ट द्वारा ऐसी प्रतिभाओं का सम्मान कर हम गौरव का अनुभव तो करते है।


संचालन हनुमान आचार्य ने करते हुए दामोदर तंवर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला एवं कार्यक्रम प्रभारी आशानन्द कल्ला ने उनके जीवन के कई अनछुए प्रसंग साझा किए। गोपाल थानवी, घनु तांत्रिक, आशीष रंगा, भवानी सिंह, तोलाराम सारण, कार्तिक मोदी, अख्तर अली, अशोक शर्मा, सुनील व्यास, नवनीत व्यास, घनश्याम ओझा, प्रवीण ठाकुर, रवीन्द्र व्यास आदि उपस्थित रहे।


Share This News