ताजा खबरे
IMG 20250315 WA0010 इस्कॉन : बीकानेर में गौर पूर्णिमा महोत्सव में फूलों की होली Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) बीकानेर शाखा के तत्वावधान में 14 मार्च 2025 को होटल वृंदावन रिजेंसी,बीकानेर में गौर पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम में 300 से ज़्यादा भक्तों ने श्री चैतन्य महाप्रभु जो कि साक्षात राधा कृष्ण है, उनका प्राकट्य उत्सव मनाया।

img 20250315 wa00124928164651181559423 इस्कॉन : बीकानेर में गौर पूर्णिमा महोत्सव में फूलों की होली Bikaner Local News Portal धर्म
img 20250315 wa00113934234108256455561 इस्कॉन : बीकानेर में गौर पूर्णिमा महोत्सव में फूलों की होली Bikaner Local News Portal धर्म

अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) बीकानेर शाखा के केंद्र अधिकारी श्रीमान संकर्षण प्रिय दास जी ने बताया कि इस महोत्सव में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया: कुछ भक्तों ने कुछ भक्तों ने नृत्य किया, कुछ भक्तों ने श्री चैतन्य महाप्रभु के दयालु स्वभाव पर भजन गाये। इस कार्यक्रम में दो नाटक प्रस्तुतियाँ भी शामिल थी, एक नाटक में श्री चैतन्य महाप्रभु के बाल्य लीला परदर्शित की गई, एक नाटक में महाप्रभु की अहैतुकी करुणा प्रदर्शित की गई, तथा एक नाटक में वास्तविक भक्त के लक्षण बताए गए।

सभी भक्तों ने मधुर स्वर में हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे के कीर्तन से महाप्रभु का प्राकट्य दिवस मनाया। कार्यक्रम में श्री श्री गौर निताई का सुंदर अभिषेक भी किया गया।

इस महोत्सव में महाप्रभु की महिमा गुणगान पर श्रीमान संकर्षण प्रिय दास जी ने 1 घंटे का प्रवचन भी दिया था। इस प्रवचन में बताया गया कि भगवत प्राप्ति जो अन्य युगों में बहुत कठिन थी जिसमे कई प्रकार का दान तपस्या आदि करना पड़ता था, वह भागवत प्राप्ति महाप्रभु की कृपा से कलयुग में अत्यंत सहज हो गई है, हमे केवल हरे कृष्ण महामंत्र जपना है, नाचना है और भगवान का प्रसाद ग्रहण करना है।

एच.जी. प्रेम प्रदीप दास जी ने बताया कि इस कार्यक्रम की शोभा और बढ़ गई जब इसमें श्रीमान अविनाश जी मोदी, लोटस कंपनी के डायरेक्टर पधारे तथा सभी भक्तों के संग हरे कृष्ण कीर्तन पर झूमे। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण था फूलों की भव्य होली।


Share This News