ताजा खबरे
IMG 20240714 123219 अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर फायरिंग, रैली में गोलियों की बौछार, यूं बची जान Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट। विश्व की नामचीन हस्ती व अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर फायरिंग से दुनिया मे हलचल मच गई। ट्रंप पर ऊपर फायरिंग हुई है, जिसमें वह बाल-बाल बच गए हैं। यह घटना पेंसिल्वेनिया के बटलर में उस वक्त हुई, जब वह एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। गोली चलने के बाद ट्रंप के चेहरे पर खून भी नजर आया। उनके दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में गोली लगी है। वह मौके पर नीचे नहीं झुके होते तो उनकी जान भी जा सकती थी। फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं।

ट्रम्प ने कहा नहीं डरेंगे

डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि वह एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान अचानक उन पर फायरिंग हुई और वह नीचे झुक गए। इसके बाद सुरक्षाकर्मी उन्हें घेर लेते हैं और सुरक्षित वहां से बाहर निकालते हैं। सुरक्षाकर्मी जब ट्रंप को मौके से ले जा रहे होते थे तो ट्रंप अपनी मुट्ठी दिखाकर ये जताते हैं कि वह इन हमलों से डरने वाले नहीं हैं।

ऐसे बची जान

ट्रम्प ने कहा कि मेरे दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में गोली लगी है। मुझे कान के पास सनसनी महसूस हुई, जिससे मुझे तुरंत एहसास हुआ कि कुछ गलत है। बहुत ज्यादा खून बह रहा था, तो मुझे तब एहसास हुआ कि क्या हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘यह अविश्वसनीय है कि हमारे देश में ऐसा हो सकता है। इस समय शूटर के बारे में कुछ भी पता नहीं है, जो अब मर चुका है।’

हालांकि इस घटना में ट्रंप गंभीर रूप से घायल नहीं हुए और उन्होंने बयान जारी कर कहा कि वह ठीक हैं और उनकी मेडिकल जांच चल रही है। उन्होंने कहा, ‘मुझे तुरंत पता चल गया कि कुछ गड़बड़ है, मैंने घरघराहट की आवाज सुनी, गोली चली और तुरंत महसूस हुआ कि गोली शरीर को चीर रही है।’घटना के बाद बाद सुरक्षाकर्मियों द्वारा ट्रंप को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। इस घटना में एक संदिग्ध शख्स की मौत हुई है, इसके अलावा रैली में मौजूद एक और शख्स की मौत हुई है। रैली में ट्रम्प पर लगातार गोलियां बरसाई गई। लेकिन वे भीड़ में नीचे झुककर बैठ गई। लोगों की चिल्लाने के साथ अफरा तफरी मच गई।


Share This News