


Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एलएन गोल्डन टावर की एक दुकान में मंगलवार सुबह आग लग गई। यह बताया जा रहा है कि सुबह करीब 9:30 बजे, जब दुकान मालिक चाय बना रहा था, उसी दौरान आग भड़क गई। इस दौरान देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी रही। आग लगने के समय दुकान में दो और सिलेंडर होने की जानकारी मिली है।



हालांकि वहां लोगों ने सुझबूझ और तत्परता से काम लेते हुए आग पर काबू पाया। आग की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाने में लोगों का सहयोग किया। इस दौरान जनप्रतिनिधि विकास तंवर ,नरेंद्र सोलंकी , अप्रूव तंवर ने अपनी जान जोखिम में डाल किया आग पर काबु कर निकाले तीनों सिलेंडर। ग़नीमंत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। वहां समय पर फायर ब्रिगेड को सूचना करने के बाद भी नहीं पहुँचने पर स्थानीय लोगो ने रोष जताया और कोतवाली थाने में फायर ब्रिग्रेड की गाड़ी खड़ी करने की माँग रखी।




