ताजा खबरे
शोभासर जलाशय का जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण, प्लांट की व्यवस्थाएं देख, दिए निर्देशएसबीआई सहित प्रमुख बैंकों ने जारी किया अलर्टबीछवाल स्वास्थ्य केंद्र के पास पशु पक्षी संरक्षण के लिए लगाए परिंडे, जिला कलेक्टर की अपील परदेर रात विधायक व्यास पहुंचे पीबीएम पहुंचे, यह था मामलामहिला के साथ हाथापाई में पुत्री की मौतआंदोलन समाप्त : ऋषिकेश सहित रद्द/आंशिक रद्द रेल सेवाएं सुचारूनापासर में पूजा शर्मा का सुयशबीकानेर में हथियारों का जखीरा बरामदसेवड़ा गाँव मे रक्तदान शिविर आयोजितझोलाछाप के भरोसे 10 बेड अस्पताल, आरडी 820 में झोलाछाप क्लिनिक छोड़कर भागा, बिना चिकित्सक चल रहा था हॉस्पिटल
IMG 20231123 090506 देर रात बड़ा बाजार के एक गोदाम में लगी आग Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

IMG 20240501 101633 देर रात बड़ा बाजार के एक गोदाम में लगी आग Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Thar पोस्ट न्यूज। देर रात करीब तीन बजे शहर के कोतवाली थाना इलाके के बड़ा बाजार स्थित एक गोदाम में भंयकर आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार शहर के बड़ा बाजार स्थित बाबू बेड की दुकान पर बना प्रेम किराया स्टोर के गोदाम में रात को अचानक आग लग गई।

आग हवा के इतनी तेज फैली की पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। कोतवाली पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस व स्थानीय लोग पहुंचे। घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी  रमेश अग्रवाल कालू बड़ी वाले मौके पर पहुंचे ओर तुरंत  कलेक्टर  कार्यालय व प्रशासन को सूचना दी इनके साथ कांग्रेस के गिरधर जोशी भी मौके पर पहुंचे। तथा आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग की लपटे इतनी तेज थी कि सभी प्रयास विफल हो गये।

पुलिस ने फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी लेकिन करीब आधे घंटे ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची थी। रमेश अग्रवाल ने बताया कि फायर ब्रिगेड की मशीन पानी फैंकने में असमर्थ थी उसमें धीमा प्रसेर होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। फायर ब्रिगेड आधा घंटा विलंब से पहुंची। इसके बाद उसका प्रेशर इतना कम था कि पानी आग तक नहीं पहुंच रहा था। जैसे-तैसे आग पर काबू पाया। सुबह करीब साढ़े चार-पांच बजे तक आग पर काबू पाया जा सका।


Share This News