ताजा खबरे
IMG 20241023 101608 14 हनुमानगढ़ में टायर फेक्ट्री में लगी भीषण आग ,लाखों का सामान जला Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज राजस्थान। बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ जिले के नोहर में गुरुवार को पुराने टायरों की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई जिससे लाखों रुपए के पुराने टायर जलकर खाक हो गए।

img 20250403 235324743556681813535959 हनुमानगढ़ में टायर फेक्ट्री में लगी भीषण आग ,लाखों का सामान जला Bikaner Local News Portal राजस्थान

इलाके के नागरिकों ने अनुसार आग ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया और आसमान पर काले धुएं का अंबार छा गया। आग लगने पर आसपास के नागरिकों ने पहले अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया और बाद में दमकलों ने भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया । नागरिकों के अनुसार घटना के समय आंधी चल रही थी जिससे आग बुझाने में दिक्कतें आई वहीं टायर फैक्ट्री में आगजनी के कारणों का पता नहीं चल सका है।


Share This News