ताजा खबरे
IMG 20210710 191143 अभिनेता दिलीप कुमार का बीकानेर कनेक्शन- उनके भाई की पत्नी रहती थी बीकानेर में! Bikaner Local News Portal मुंबई
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। महान अभिनेता दिलीप कुमार के भाई की बीवी बीकानेर में रहती थी। हिंदी सिनेमा की पहली बोल्ड हीरोइन बेगम पारा बीकानेर में रहा करती थी। बेगम पारा ने 1940 से 1950 के बीच अनेक फिल्मों में काम किया। उनके बोल्ड फोटो ने अमेरिका सहित अनेक देशों में सुर्खियां बटोरी थी। बीकानेर में बेगम के पिता मियाँ अहसान उल हक चीफ जस्टिस हुआ करते थे। बेगम का निकाह विख्यात अभिनेता दिलीप कुमार के भाई अभिनेता नासिर खान से हुआ। बेगम का बेटा अयूब खान भी अभिनेता है। बेगम का जन्म झेलम पंजाब पाकिस्तान में हुआ। लेकिन बेगम की परवरिश बीकानेर में हुई। बाद में बेगम मुम्बई चली गई। वहां पारा एक बहुत बड़ी सनसनी बनी। बेगम ने अंतिम बार संजय लीला भंसाली की सांवरिया फिल्म में काम किया।


Share This News