ताजा खबरे
IMG 20210920 010730 शराबी के 32 साल और कुछ रोचक किस्से Bikaner Local News Portal मुंबई
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। फ़िल्म स्टार अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म शराबी आज भी लोगों के जेहन में बसी है। इस नायाब फ़िल्म को 18 मई 1984 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। शूटिंग के दिनों में अनेक किस्से हुए। यह वह दौर था जब अमिताभ और रेखा की फ़ोटो से फिल्मी मैगज़ीन और अखबार भरे रहते थे। इस फ़िल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। फ़िल्म में जयप्रदा नायिका थी। सेट पर ही उनके हाथ पर दीवाली बॉम्ब गिर गया था। इस हादसे में अमिताभ का हाथ पूरी तरह से जल गया था। एक इंटरव्यू में अमिताभ ने इस घटना का जिक्र करते हुए बताया था कि ‘मेरे हाथ का पूरी तरह से भर्ता बन गया था। वो बिल्कुल कच्चे-पक्के तंदूरी चिकन के जैसा लग रहा था। मेरे हाथ का हर एक हिस्सा गल गया था लेकिन मैंने अपना काम नहीं छोड़ा। शूटिंग कैंसिल करना संभव नहीं था। इस वजह से मैंने जले हुए हाथ के साथ ही पूरी फिल्म की शूटिंग की।’ अमिताभ ने चोट को छुपाने का तरीका खोज निकाला और अपना हाथ जेब में रखे रहे। बाद में वही उनका स्टाइल बन गया। ट्विटर पर जब एक फैन ने अमिताभ से इस हादसे का जिक्र किया तो उन्होंने लिखा- ‘बिल्कुल सही’। बता दें कि यही स्टाइल था जिसने शराबी बेटे की रसूख में चार चांद लगाए। फिल्म में अमिताभ के साथ जया प्रदा, रंजीत और ओम प्रकाश मुख्य भूमिका में थे। इसे प्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट किया था। दरअसल शराबी का आइडिया प्रकाश मेहरा को साल 1983 में आया था। उस वक्त वो और प्रकाश मेहरा वर्ल्ड टूर कर रहे थे। फ्लाइट में प्रकाश  मेहरा ने कहा कि क्यों ना बाप-बेटे के रिश्ते पर एक फिल्म बनाएं जिसमें बेटा शराबी हो। बस फिर क्या था प्रकाश मेहरा इस फिल्म में जुट गए और अगले ही साल ये सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फ़िल्म की शूटिंग से पहले अमिताभ लंबी बीमारी से उबर चुके थे, लेकिन बीमारी का असर उनके चेहरे पर साफ नजर आया। फ़िल्म के दौरान अमिताभ और प्रकाश मेहरा में कुछ डायलॉग को लेकर अनबन भी हुई। अमिताभ कुछ संवादों को छोटा करना चाहते थे, लेकिन प्रकाश मेहरा नहीं माने। शराबी न केवल अमिताभ के लिए बल्कि जयप्रदा, प्रकाश मेहरा, संगीतकार बप्पी लाहिरी, गायक किशोर कुमार आशा भौंसले के लिए भी मिल का पत्थर साबित हुई।

16531429715617519171841297327389 शराबी के 32 साल और कुछ रोचक किस्से Bikaner Local News Portal मुंबई

Share This News