ताजा खबरे
IMG 20220730 175218 अभिनेता रसिक दवे का निधन Bikaner Local News Portal मुंबई
Share This News

Thar पोस्ट , न्यूज नई दिल्ली। टीवी के मशहूर अभिनेता रसिक दवे का निधन हो गया है. उन्होंने 65 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. रसिक दवे टीवी के चर्चित कलाकारों में से एक थे. उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया था. रसिक दवे को किडनी संबधी परेशानी थी. शुक्रवार को उनका किडनी फेल होने की वजह से निधन हो गया है. रसिक दवे की पत्नी टीवी अभिनेत्री केतकी दवे ने बताया है कि वह पिछले 2 सालों से डायलिसिस पर और बीते 1 महीने उनके लिए काफी दर्दनाक रहे थे. रसिक दवे के निधन से टीवी इंडस्ट्री में शोक का माहौल है उन्होंने महाभारत में नंद बाबा की भूमिका निभाई।

उन्होंने कई कलाकारों के साथ अपनी एक्टिंग का दम दिखाया था. रसिक दवे टीवी शो में अपनी अलग एक्टिंग के लिए जाने जाते थे. उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत गुजराती सिनेमा से की थी. इसके बाद धीरे-धीरे वह हिंदी सिनेमा में आए. उन्होंने सबसे हिट पौराणिक सीरियल महाभारत में नंद का रोल किया था. रसिक दवे ने अपने इस रोल के काफी सुर्खियां बटोरी थी. वह 90 के दशक के चर्चित जासूसी सीरियल ब्योमकेश बक्शी में भी काम कर चुके थे।


Share This News