ताजा खबरे
IMG 20220511 111942 महिला पार्षदों में मारपीट, कार्रवाई रूकी Bikaner Local News Portal दिल्ली
Share This News

Thar पोस्ट। नई दिल्ली में स्थायी समिति के चुनाव एमसीडी हाउस की कार्रवाही नारेबाजी के बीच पांचवीं बार शुरू हुई लेकिन फिर से हंगामे की भेंट चढ़ गई। सदन में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षदों को बीच जबर्दस्त हंगामा जारी है। मेयर शैली ओबेरॉय ने स्थायी समिति के चुनाव से पहले सदन को संबोधित करना शुरू किया, वैसे ही बीजेपी पार्षद हंगामा करते हुए  वेल में पहुंचे। चौथी बार स्थगित होने के बाद सदन की कार्यवाही पांचवीं बार शुरू हुई लेकिन महिला पार्षदों के बीच धक्का-मुक्की के बाद मारपीट के कारण कार्यवाही फिर रुकी हुई है। महिला पार्षदों ने  एक-दूसरे पर पानी की बोतलें फेंकी और बैलेट पेपर भी चलाए। एमसीडी सत्र के दौरान हंगामे के मद्देनजर एडिशनल डीसीपी शशांक जायसवाल ने सिविक सेंटर का निरीक्षण किया है। हंगामे और मारपीट के बीच सदन की कार्यवाही को कल सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।


Share This News