ताजा खबरे
जिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंप
IMG 20230527 154542 17 चूहों से फैल रही नई बीमारी, आंखों में हो रहा असर Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। चूहों की वजह से नई बीमारी फैल रही है। यूक्रेन की सेना ने दावा किया है कि एक बीमारी की वजह से रूसी सैनिकों में लड़ने की कैपिसिटी खत्म हो रही है। इस बीमारी में लोगों की आंखों में सूजन, तेज सिरदर्द और दिन में कई बार उल्टी भी होती है। यूक्रेन के मुख्य खुफिया निदेशालय के कुपियांस्क में रूसी सैनिकों की यूनिट के बीच तथाकथित ‘माउस फीवर’ फैलने की जानकारी दी है। यह रोग एक तरह से स्ट्रेप्टोकोकल जो कि एक प्रकार का बैक्टिरया होता है, उसका संक्रमण है। यह चूहों के सीधे संपर्क में आने या उनके मल के आसपास सांस लेने से इंसानों में फैलता है। यूक्रेन ने दावा किया कि इस बीमारी के कारण शरीर का तापमान 40 डिग्री तक बढ़ जाता है। गंभीर सिरदर्द, चकत्ते, लो ब्लड प्रेशर और आंखों से खून बहने की समस्या होती है। उल्टी और जी मचलाने की समस्या भी सामने आई है। उल्लेखनीय है कि यह इतिहास रहा है कि पूर्व में आई महामारियां सबसे पहले युद्ध मे लगे सैनिकों से होते हुए विश्व के अन्य देशों में फैली।


Share This News