ताजा खबरे
IMG 20201127 WA0214 किसानों पर अत्याचार का विरोध Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। आज शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव मनोज चौधरी ने बताया की आज किसानों पर हो रहे अत्याचार को लेकर गांधी पार्क से 2:00 से 4:00 बजे तक सांकेतिक धरना दिया गया। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता गजेन्द्रसिंह सांखला ने कहा कि देश के किसानों के द्वारा दिल्ली में केंद्र सरकार से किसानों के लिए लाए गए कानून के विरोध में चर्चा करने के लिए जो कुछ किया है उसके विरुद्ध में केंद्र की भाजपा सरकार के द्वारा लगातार उनके ऊपर लाठीचार्ज आंसू गैस के गोले छोड़ने वाटर कैनन का प्रयोग करना यह तमाम तरह की अत्याचारी घटनाओं का हम विरोध करते हैं और इस विरोध स्वरूप हम लोग महात्मा गांधी पार्क के आगे 2 घंटे का सांकेतिक धरना रखकर केंद्र की सरकार को इस बात के लिए जताना चाहते हैं किसानों की चाय जुबान पर उनके साथ चर्चा की जाए उनसे बातचीत की जाए ना कि उनके साथ अमानवीय अत्याचारी व्यवहार किया जाए। शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी (सूचना प्रधोगिक विभाग) के जिला संयोजक जयदीपसिंह जावा ने कहा देश के किसान हमारे अन्नदाता है और अगर वह लोग अपनी जायज मांगों के लिए केंद्र की सरकार के से वार्ता करने के लिए जाना चाहते हैं तो उनको मिलने से रोकना नहीं चाहिए बल्कि संवैधानिक तरीके से उनसे बैठ कर के बात होनी चाहिए उनकी समस्या का उचित समाधान होना चाहिए इस केंद्र की अत्याचारी सरकार के इन कारनामों का विरोध करते हैं। शहर ज़िला सचिव अब्दुल रहमान लोदरा ने कहा सरकार से इस बात की पुरजोर शब्दों में मांग करते हैं कि वह हमारे अन्नदाता ओं के साथ अति शीघ्र वार्ता रखें और वार्ता रखे उनकी जिन्हें जो मांग है उन मांगों पर चर्चा करके सहानुभूति पूर्ण विचार करके और उसमें समाधान करना चाहिये। आज के संकेतिक धरने में प्रदेश प्रवक्ता गजेन्द्रसिंह सांखला, शहर सचिव मनोज चौधरी, ज़िला संयोजक जयदीपसिंह जावा, शहर सचिव अब्दुल रहमान लोदरा व अन्य शामिल रहे।


Share This News