ताजा खबरे
भाजपा ने मनाया स्थापना दिवस, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर में, पूर्व विधायक की कुशलक्षेम पूछीपुलिस का ऑपरेशन फ्लैश आउट, बीकानेर में अवैध हथियार व मादक पदार्थ जब्तबीकानेर में बहनों द्वारा विराट राष्ट्रोदय पथ संचलनराजस्थान में सस्ती हुई बिजली, फ्यूल चार्ज आधा इतनी राहतपीबीएम हॉस्पिटल परिसर में फोटो स्टेट के अधिक पैसे लेने पर आक्रोश, मौके पर पहुंचे विधायक व्यास ने कहा यह नहीं चलेगागर्मी का सितम तेज़, 45 तक पहुंचेगा पारा, राजस्थान में इस दिन से राहतHeadlines news : खास खबरों पर एक नज़रलूणकरणसर: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोदारा ने आसेरा में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का किया शिलान्यासबिजली बंद रहेगी, 3 घंटे असरड्राई पोर्ट खोलेगा व्यापार उद्योग एवं रोजगार की असिमित संभावनाएं – दीपक अग्रवाल
IMG 20201205 WA0079 गुसाईसर गांव में किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट, राजस्थान
Share This News

Tp न्यूज़। विश्व मृदा दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा यूनिवर्सिटी सोशल रेस्पोंसबिलिटी के तहत गोद लिए गए गुसाईसर गांव में किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह थे। उन्होंने कहा कि किसान अपने खेत की मिट्टी की जांच जरूर करवाएं। इस दौरान प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ. एस. के. शर्मा, अनुसन्धान निदेशक डॉ. पी. एस. शेखावत, उपनिदेशक (प्रसार) डॉ. राजेश वर्मा, केवीके प्रभारी डॉ. दुर्गा सिंह, सरपंच राम कैलाश गोदारा आदि मौजूद रहे।


Share This News