ताजा खबरे
बिजली बंद रहेगीपीबीएम अस्पताल के ईएनटी विभाग ने मनाया विश्व श्रवण दिवस, बीकानेर की अन्य खबरेंविधायक व्यास ने विधानसभा में रखी मांग: बीकानेर में स्थापित हो फूड टेस्टिंग लैबखाद्य मंत्री के प्रयासों से लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के लिए दो जीएसएस स्वीकृतबीकानेर थिएटर फेस्टिवल : संभागीय आयुक्त डॉ.रवि कुमार सुरपुर ने जारी किया नाटकों का शेड्यूलबीकानेर में 1160 किलो मावा नष्ट करवाया, विभागीय कार्रवाई से हड़कंपनिशुल्क घुटना दर्द निवारण शिविर मंगलवार 4 मार्च कोबीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष राठी ने भेजा पत्रहोली से पहले मिलावटखोरों के विरुद्ध चलेगा ‘शुद्ध आहार-मिलावट पर वार’ का विशेष अभियानपीबीएम सहित सभी सरकारी डिस्पेंसरी के खराब पड़े कूलर होंगे रिपेयर, बीकानेर फाइबर कूलर एसोसिएशन की पहल
IMG 20210921 121829 1 बुधवार को 3 घंटे तक इन इलाकों के लोग पसीने से रहेंगे तरबतर Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रखरखाव के लिए बुधवार को प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। बीकेईएसएल के सहायक अभियंता ने बताया कि शर्मा कॉलोनी, बंगाली मंदिर, बागीनाड़ा, सुनारों की बगीची, गोल्डन चौकी, धोबी तलाई, दम्माणी क्वार्टर, रेेलवे वाशिंग लाईन, सूरज टॉकीज, बाबू होटल के पास, भरत होटल, उत्सव होटल, पट्टी पेड़ा, वेटरनरी हास्पिटल, बांद्रा बास, लक्की मॉडल स्कूल, काली माता मन्दिर, पंचमुखा, कब्रिस्तान, हरीजन बस्ती, रतन, हीरो होण्डा शो रूम, छीम्पों का मौहल्ला, भगवानपुर, रोड न. 7, भेरू जी मंदिर, जसनाथ चौक, पूनिया चौक, हनुमान मंदिर के पास, एस.बी.बी.जे. बैंक, खतुरिया भवन के पास, खजांची भवन, चौपड़ा कटला, फोर्टिस, रिलायंस फ्रेश, वाटर वर्क्स, सुदर्शना नगर, सांई बाबा मंदिर, बेणीसर बारी, भट्टड़ो का चौक, हरिजन बस्ती, नाथ सागर, जुगल भवन, रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र रोड 1 से 12 आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।


Share This News