ताजा खबरे
बीकानेर :10 रुपए का सिक्का डालने से निकलेगा कपड़े का थैलामहाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन की आंधी, झारखंड में जेएमएम, राजस्थान में टक्करराजस्थान : जिंदा व्यक्ति का पोस्टमार्टम किया, डीप फ़ीज़र में रखा, फिर चलने लगी सांसेंडॉ. नीरज के पवन आज बीकानेर में, बीकानेर संभाग में कार्यों का निरीक्षण करेंगेराजस्थान चुनाव : फलौदी सट्टा बाजार का आंकलन, इस दल की जीतराजस्थान और इटली के सांस्कृतिक एवं साहित्यिक सेतु थे तेस्सीतोरी*दो दिवसीय ‘ओळू समारोह’ का आगाजशिक्षक नेता की बाइक को टक्कर मारने वाला पुलिस गिरफ्त मेंबीकानेर: महिला ने दिखाए हाथ, विवाह समारोह से गहनों व रूपयों से भरा बैग लेकर फरारयुवती का इंस्टाग्राम एकाउंट हैक कर फ़ोटो वीडियो वायरल करने की धमकी दी
Screen Shot 2020 08 19 at 5.45.42 PM 48 चुनाव चौथे चरण का मतदान शनिवार को  Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। जिले में पंचायत राज सस्थाओं के चौथे चरण  के लिए मतदान शनिवार को होगा। पंचायत समिति बीकानेर की 52 ग्राम पंचायतों में सरपंच तथा 492 वार्डों में पंच और खाजूवाला की 31 ग्राम पंचायत में सरपंच तथा 237 वार्डों में पंच के लिए मतदान होगा। इस चरण के लिए मतदान 10 अक्टूबर को सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक होगा। मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद मतगणना होगी। उप सरपंच का चुनाव 11 अक्टूबर रविवार को होगा। खाजूवाला एवं बीकानेर पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों में पंच-सरपंच पदों के चुनाव करवाने के लिए शुक्रवार को महारानी सुदर्शन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय से मतदान करवाने  से पहले सभी मतदान दल अधिकारियों को अंतिम प्रशिक्षण और चुनाव सामग्री देकर रवाना किया गया। बीकानेर पंचायत समिति क्षेत्र के मतदाताओं के लिए 258 मतदान केंद्र बनाए गए। इन पर एक लाख 88 हजार 950 मतदाता अपने मत का उपयोग करेंगे, इनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या एक लाख 181 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 88 हजार 766 है। वही खाजूवाला पंचायत समिति क्षेत्र के पंच-सरपंचों के चुनाव के लिए 120 मतदान केंद्रों की स्थापना की गई है। यहां 85 हजार 362 कुल मतदाता है, इनमें से 45 हजार 184 पुरुष तथा 40 हजार 175 महिला मतदाता शामिल है।
इस संबंध में सरपंच व पंच के अंतिम दौर के चुनाव के लिए मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बीकानेर में शुक्रवार को संपन्न हुआ। प्रशिक्षक वाईबी माथुर विपिन सैनी समुंद्र सक्सेना ने मतदान कर्मियों के मुख्य कार्यों के साथ यह विशेष तौर पर समझाया की कार्मिकों को क्या करना है और क्या नहीं करना।
      इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एएच गौरी ने मतदान दलों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने अपने कर्तव्यों का निर्वहन सही ढंग से करेंगे तो चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो जाएंगे। इस अवसर पर नियुक्ति प्रकोष्ठ के प्रभारी अजीत सिंह ने मतदान दलों में विश्वास जताया और उनकी हौसला अफजाई की। इस अवसर पर चुनाव पर्यवेक्षक मूलचंद ने मतदान दलों की रवानगी का अवलोकन किया। प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी चंद्रभान सिंह भाटी भी मौजूद थे।


Share This News